दिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

3 घंटे तक गोलियों की तड़तड़ाहट, काल बनकर जब सामने आए जवान, 11 AK-47 पास होने पर भी कांप उठे आतंकी!

नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में डीडीसी और पंचायत चुनावों में गड़बड़ी के साथ ही किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे के साथ आए आतंकवादियों को नहीं मालूम था कि सुरक्षाबलों के शौर्य के सामने उनके नापाक मंसूबे नाकाम हो जाएंगे। मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकवादियों के पास से 11 AK-47 राइफल्स सहित बड़ी संख्या में गोला-बारूद मिले हैं। लेकिन काल बनकर सामने आए जवानों के सामने ये सभी हथियार बौने साबित हुए।
जम्मू के नगरोटा में टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को एन-44 पर ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के हो सकते हैं। आतंकवादियों के पास से 11 एके-47 राइफल बरामद किए गए हैं। साथ ही भारी मात्रा में गोला-बारूद भी मिले हैं। 3 दर्जन ग्रेनेड और 6 पिस्टल भी मिले। बन प्लाजा पर चेकिंग के दौरान घिरे आतंकी। फिर शुरू की थी फायरिंग।

ट्रक की तलाशी पर फायरिंग शुरू, 3 घंटे तक मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी ने जानकारी देते हुए बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। एक ट्रक की तलाशी शुरू करने पर फायरिंग शुरू हो गई। 3 घंटे तक एनकाउंटर चला। ऑपरेशन को पुलिस, सीआरपीएफ और आर्मी की लोकल यूनिट ने दिया अंजाम।

ट्रक में बोरियों के बीच छुपकर बैठे थे दहशतगर्द
सुबह 5 बजे प्लाजा पर संदिग्ध ट्रक पहुंचा। ये आतंकी ट्रक में ही बोरियों के बीच में छिपकर बैठे थे। वहीं से वे सुरक्षाबलों पर गोली चलाने लगे। जवाब में सुरक्षाबलों ने उस ट्रक को ही उड़ा डाला। इसके बाद आतंकवादी पास में जंगल की तरफ भागने लगे।

​वैष्णो देवी कटरा कैंप की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
इस मुठभेड़ के बाद उधमपुर जिले में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही माता वैष्णो देवी मंदिर के कटरा बेस कैंप की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। जिस जगह आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई, ये जगहें पास में ही हैं।