ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

31st को शराब पीकर वाहन चलाये तो खैर नहीं, पुलिस उठा रही है ये कदम…

मुंबई: मुंबई में 31 दिसंबर को जो भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाएगा, यातायात पुलिस उस पर मामला दर्ज करेगी और उसे गिरफ्तार करेगी, साथ ही वाहन में बैठे अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिस मोटर वाहन की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
बता दें कि इस साल कोरोना महामारी के कारण, पुलिस ऐसे लोगों का श्‍वास परीक्षण (Breathing Test) नहीं कर रही है इसकी जगह संदिग्‍ध वाहन चालकों का रक्‍त परीक्षण किया जाएगा। अगर ड्राइवर का रक्त परीक्षण में नशे की पुष्टि होती है, तो चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
मुंबई में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो रही है, ऐसे में साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को लोग घरों से बाहर जाकर पार्टी करते हैं और शराब का सेवन करते हैं। शराब पीकर वाहन चलाने पर प्रतिबंध है, लेकिन शराब का सेवन करने के बाद वाहन चलाने से बचने के लिए यातायात पुलिस ये कदम उठा रही है। इसके लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने 94 टीम बनाई है जो मुंबई पुलिस के साथ 31 दिसंबर की रात वाहन चालकों के ड्रिंक एंड ड्राइव टेस्ट करेगी। नशे का शक होने पर चालक का ब्‍लड टेस्‍ट किया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष, 31 दिसंबर को ड्रिंक एंड ड्राइव के कुल 677 मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद यातायात पुलिस ने आरटीओ को एक पत्र लिखा था और इन सभी 677 लोगों के लाइसेंस को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया था। इस बार, मुंबई ट्रैफिक पुलिस ड्राइवर का रक्त परीक्षण करेगी और नशे की पुष्टि होने पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी करेगी।