उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार , मुठभेड़ में गोली लगने से दरोगा घायल

वाराणसी के डीरेका परिसर स्थित एसटीपी के सामने शुक्रवार देर शाम पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश प्रमोद गौड़ उर्फ सोनू गिरफ्तार कर लिया गया। आमने-सामने करीब 15 राउंड फायरिंग में क्राइम ब्रांच के दरोगा प्रदीप यादव और प्रमोद घायल हुए हैं।

मौके से पुलिस ने देसी पिस्टल, छह कारतूस और नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई बाइक बरामद की है। इस दौरान प्रमोद के दो साथी रेलवे लाइन के किनारे से शाह मूसा मजार की ओर भाग निकले। इनमें से एक की शिनाख्त 25 हजार के इनामी बदमाश बनारसी यादव के तौर पर हुई है। देर रात तक दोनों की तलाश में पुलिस की कांबिंग जारी रही।  वहीं घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। पुलिस संग मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच गोलियां चलीं तो इलाके में हड़कंप मच गया।

एसएसपी आनंद कुलकर्णी के अनुसार, मंडुवाडीह थाना से कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बाइक सवार तीन बदमाश एफसीआई गेट से डीरेका परिसर में घुसे हैं। इस पर क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह, मंडुवाडीह थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी और थानाध्यक्ष लोहता राकेश सिंह फोर्स के साथ डीरेका परिसर पहुंचे।
डीरेका एसटीपी के सामने रेलवे लाइन के किनारे संदिग्ध तीन लोगों को देख पुलिस टीम नजदीक गई तो फायरिंग शुरू हो गई। एक गोली दरोगा प्रदीप के बाएं हाथ और बदमाश के बाएं पैर में लगी। घायल बदमाश चोलापुर थाना के गोसाईपुर मोहांव निवासी प्रमोद पर आईजी रेंज ने 50 हजार रुपये इनाम घोषित किया था।
प्रमोद पर हत्या का प्रयास, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित अन्य आरोपों में छह मुकदमे दर्ज होने की जानकारी अब तक मिली है। मौके से भागे दो बदमाशों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं।