दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य …अब कोरोना ने ली देश के प्रख्यात ज्योतिषी बेजान दारुवाला की जान! 29th May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नहीं रहे मशहूर ज्योतिषी बेजान दारुवाला…कोरोना से हुई मौत ! अहमदाबाद/मुंबई: देश के प्रख्यात ज्योतिषी बेजान दारुवाला का कोरोना से निधन हो गया है। अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे 90 साल के थे। उनके निधन से ज्योतिष शास्त्र में एक बड़ी क्षति पहुंची है। बेजान दारुवाला ज्योतिष शास्त्र के अतिरिक्त वास्तु और मौसम विज्ञान के जानकार थे। इन विषयों पर उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी थी। उनकी तबीयत खराब होने से 22 मई के दिन अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती काराया गया था। मनपा ऩे उनका नाम कोरोना पॉजिटिव लिस्ट में शामिल किया था। उनके बेटे ने बताया कि शाम पांच बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।ज्योतिषी बेजान दारुवाला का जन्म मुंबई में एक पारसी परिवार में हुआ था। बेजान दारुवाला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित फिल्मी दुनिया महानायक अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर सहित बड़ी हस्तियों के बारे में भविष्यवाणी की थी। दारुवाला दुनिया भर में कई समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, टेलीविजन चैनलों और प्रकाशन गृहों से जुड़े रहे हैं। वे ज्योतिष को सीखने और इसकी प्रैक्टिस करने के क्रम में सक्रिय रूप से शामिल थे। उनके प्रैडिक्शन ने कई लोगों के जीवन को बदल दिया। उन्होंने अपने ग्रहों के विस्तृत विश्लेषण और दुनिया पर इसके प्रभावों की भविष्यवाणी के माध्यम से दुनिया भर में विश्वास अर्जित किया जो उनकी साख बन गया था। माना जाता है कि उनकी भविष्यवाणी सटीक हुआ करती थी। Saddened by the demise of renowned Astrologer Shri Bejan Daruwalla. I pray for the departed soul. My condolences. Om Shanti…— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) May 29, 2020 Post Views: 190