दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें कोरोना संकट की इस घड़ी में ‘ज़ी समूह’ ने बीएमसी को 46 एम्बुलेंस किए दान 15th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: ज़ी फाइटस कोविड-19 (ZEE Fights Covid-19) मुहिम के तहत ज़ी समूह देश की सेवा में लगा हुआ है. कोविड-19 के बढ़ते कहर के चलते संक्रमित मरीजों को अस्पताल पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है. संकट की इस घड़ी में ज़ी समूह ने बृहन्मुम्बई महानगरपालिका को 46 एम्बुलेंस डोनेट किए. रविवार को मुंबई के बीकेसी में (ZEE Entertainment) के सीईओ पुनीत गोयनका की मौजूदगी में बीएमसी को 46 एंबुलेंस डोनेट किए गए. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे और एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे.पुनीत गोयनका ने ट्वीट कर कहा- ‘हमने मुंबई में कोविड-19 के खिलाफ स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे वाले सीएसआर ड्राइव को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सहयोग से शुरू किया. BMC को 46 एंबुलेंस और 50 हाई फ्लो हीटेड रेस्पिरेटरी ह्यूमिडिफायर दान किए.’ We kickstarted our healthcare infrastructure centric CSR drive against Covid-19, in Mumbai, with the support of Hon'ble CM Shri. Uddhav Ji Thackeray & Cabinet Minister Shri.@AUThackeray! 46 ambulances & 50 High Flow Heated Respiratory Humidifiers have been donated to BMC. (1/2) pic.twitter.com/bekr3jb5tJ— Punit Goenka (@punitgoenka) June 14, 2020 एक और ट्वीट में उन्होंने बताया कि ZEE समूह पूरे राष्ट्र में 200 एम्बुलेंस, 40,000 PPE किट और 100+ ICU यूनिट दान कर रहा है.महाराष्ट्र सरकार ने ज़ी समूह का शुक्रिया अदा किया है. महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि ज़ी ग्रुप हमेशा समाज कल्याण के लिए काम करता आया है. इस मुसीबत की घड़ी में सरकार को एंबुलेंस देने के लिए ज़ी समूह का धन्यवाद. Post Views: 192