चुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीति पटना संकल्प रैली में PM मोदी बोले – देश को 21वीं सदी में नई ऊंचाई पर पहुंचाना है.. 3rd March 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this अगर देश में महामिलावट की सरकार होती तो ना ही गरीबों के लिए काम होता, ना ही विकास होता। इनकी प्रवृति अपना विकास करने की हैः पीएम मोदीमैंने जितनी भी उपलब्धियां गिनाई हैं, वह तब ही संभव हुआ जब हमें आपने अच्छा बहुमत दिया। 2019 तक का समय जरूरतों को पूरा करने का था और आगे का समय देश को 21वीं सदी में नई ऊंचाई पर पहुंचाने का हैः पीएम मोदीयहां गांव और शहरों की सड़कों को, यहां के नैशनल हाइवे का चौड़ीकरण हुआ है। जो पुराने पुल हैं उनको सुधारा जा रहा है, नए फ्लाइओवर्स का निर्माण किया जा रहा है। रेलवे की पुरानी व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है, उनका बिजलीकरण हो रहा है : पीएम मोदीदेश पर बुरी नजर करने वालों के सामने आपका ये चौकीदार दीवार बनकर खड़ा है। देश के वंचित, शोषित और मध्यम वर्ग के हित में जितने भी फैसले लिए जाने हैं, वो डंके की चोट पर लिए जा रहे हैं और आगे भी लिए जाएंगेः पीएम मोदीचारे के नाम पर क्या-क्या हुआ है, यह बिहार के लोग बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। अब बिचौलिए से मुक्त करने वाली योजना एनडीए सरकार ने आपके चौकीदार ने शुरू की हैः पीएम मोदी बिहार में उद्योंगो को फिर से शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। हमारे किसानों के लिए सबसे बड़ी योजना जमीन पर उतर गई है। इसका लाभ बिहार के लगभग 1.5 करोड़ किसानों सहित देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को होगाः पीएम मोदीपटना रेलवे जंक्शन को नए रंग-रूप में आप सभी देख रहे हैं। सड़क और रेल के साथ-साथ हवाई यात्रा को सुगम और सस्ता बनाया जा रहा है। पटना एयरपोर्ट को विस्तार दिया और आधुनिक बनाया जा रहा है। गंगा के माध्यम से बिहार को देश के इलाकों से जोड़ने का काम चल रहा हैः पीएम मोदीपटना में मेट्रो आ रही है, सीएनजी गैस से गाड़ियां चलेंगी और घर-घर में पाइप से गैस की सप्लाई होने जा रही हैः पीएम मोदीमुझे यह देख कर खुशी होती है कि नीतीश बाबू जैसे कर्मठ व्यक्ति ने बिहार को कैसे पुराने दौर से निकाला है। नीतीश और सुशीलजी की जोड़ी सहित पूरी एनडीए ने इसके लिए बेहतरीन काम किया हैः पीएम मोदीमैं गांधी शांति पुरस्कार के लिए बिहार के लिए बिंदेश्वरी पाठक को नमन करता हूं, उन्होंने बापू के स्वच्छता का संदेश आगे बढ़ायाः पीएम मोदीमैें शहीद पिंटू कुमार, पुलवामा में शहीद संजय सिन्हा और रतन ठाकुर सहित बिहार के सभी शहीदों को नमन करता हूंः पीएम मोदी मैं भारत को विश्व में ऊपर पहुंचाने के लिए दिनरात काम कर रहा हूं और वे मुझे ही हटाने के लिए काम कर रहे हैंः पीएम मोदीआज चीजों को समझने का प्रयास कीजिए। वे कहते हैं- आओ मिलकर मोदी को खत्म करें और मोदी कहता है- आओ मिलकर आतंकवाद को खत्म करेंः पीएम मोदीमेरे कहने पर सऊदी अरब के क्रउन प्रिंस ने वहां की जेल में बंद 850 भारतीय कैदियों को छोड़ा। मैं इसके लिए सऊदी को धन्यवाद देता हूंः पीएम मोदीसऊदी अरब के क्राउन प्रिंस भारत आए। भोजन के वक्त हम बात कर रहे थे। मैंने उन्हें कहा कि देश तेजी से तरक्की कर रहा है, लोगों के मन में उसी तरह से नई इच्छाएं जगती हैं। मेरे निवेदन पर हज का कोटा बढ़ाकर 2 लाख किया गयाः पीएम मोदीनया भारत नई नीतियों के साथ आगे बढ़ रहा है। अब अपने जवानों की मौत पर हिंदुस्तान चुप नहीं बैठता है, चुन-चुन कर बदला लेता हैः पीएम मोदीजिस वक्त आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही थी, उसी वक्त 21 विपक्षी पार्टियां निंदा प्रस्ताव पास कर रही थींः पीएम मोदी हर क्षेत्र में तरक्की हो रही है, हर क्षेत्र का विकास हो रहा है। केंद्र ने सवर्णों को 10% आरक्षण दियाः नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहारगांव-गांव में सड़क बन गई है। बिहार में यह कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि गांव में रहनेवाले लोगों को भी नल का जल मिलेगा। हमने इसे मुमकिन कर दिखाया है। 2 अक्टूबर 2019 तक राज्य के हर घर में शौचालय बन जायेगा: नीतीश कुमारपांच साल के कार्यकाल में ही माननीय पीएम नरेंद्र मोदीजी ने जितना काम किया है, उसकी लोग हमेशा चर्चा करते हैं। गरीबों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन, 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलना कोई मामूली बात नहीं हैः नीतीश कुमारमैं प्रधानमंत्रीजी को आश्वस्त करता हूं की बापू की जयंती 2 अक्टूबर तक घर-घर में शौचालय के निर्माण का काम पूरा कर दूंगाः नीतीश कुमारबिहार में विकास के कामों में केंद्र सरकार काफी सहयोग कर रही है, मैं इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूंः नीतीश कुमारमैं विंग कमांडर अभिनंदन का ‘अभिनंदन’ करता हूं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगीः नीतीश कुमार, अभी जो कुछ भी घटना घटी और जो कुछ आतंकियों ने किया और उसमें जो हमारे जवान शहीद हुए, उसके बाद सेना को केंद्र सरकार ने जिम्मेदारी दी और देश आतंकियों के खिलाफ देश एकजुट हुआ, मैं उसके लिए मैं देश की सेना को सलाम करता हूंः नीतीश कुमारपीएम का सीना 56 इंच नहीं, 156 इंच का है। उधर हमारी सेना दुश्मन का सफाया कर रही थी और उस वक्त पीएम मेट्रो में आमलोगों से मिल रहे थेः रामविलास पासवान (केंद्रीय मंत्री और एलजेपी चीफ)5 साल में पीएम देश की मान और मर्यादा को ऊपर ले गए। पुलवामा की घटना के बाद जिस तरह से इन्होंने काम किया और आतंकियों के अड्डे के धवस्त करने काम किया, आपने लोगों को सम्मानित करने का काम कियाः रामविलास पासवानपीएम ने कुंभ में स्नान करके सबसे पहले सफाई कर्मचारियों के पैर धोए। जिस तरीके से वो पांव धो रहे थे, हमलोगों की आंख में आंसू आ गए थेः रामविलास पासवानआज हमें इस बात की खुशी है कि जो काम 70 साल में नहीं हो सका,आपने (पीएम ने) 5 साल में कर दिखाया। आपने विभिन्न योजनाओं के जरिए 5 साल में ही करोड़ों गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाया हैः रामविलास पासवानमैं पीएम मोदी को बिहार की भूमि, बुद्ध-महावीर की भूमि, कर्पूरी ठाकुर-भिखारी ठाकुर की भूमि पर स्वागत करता हूंः रामविलास पासवानमैं स्वागत करता हूं, उस प्रधानमंत्री का, जो युद्ध भी जानता है,शांति भी जानता है। जो सोल शांति पुरस्कार भी जीतता है, पुलवामा का बदला भी लेता है।10 गीदड़ मिलकर एक शेर का मुकाबला नही कर सकतेः सुशील मोदी Post Views: 178