पुणेब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य

BJP के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए नेताओं ने बांटे 500-500 के नोट, सामने आया वीडियो

महिलाओं ने कैमरे पर कबूल किया, पैसे लेने की बात

पुणे, सोमवार को शहर में हुए भाजपा के एक कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए 500-500 रुपए बांटने का मामला सामने आया है। यह कार्यक्रम भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवे के सम्मान में आयोजित किया गया था।
आरोप है की भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने यहां पहुंची कई महिलाओं को 500-500 रुपए दिए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें महिलाएं पैसे लेते और कैमरे में इस बात को कबूल करती हुई नजर आ रहीं हैं।

भाजपा नेताओं ने दी सफाई
वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष को भाजपा पर निशाना साधने का एक बड़ा मौका मिल गया है। मामले में लीपापोती करते हुए भाजपा नेताओं ने इसे नाश्ते-खाने की पेमेंट बताया और मामले को ज्यादा तूल नहीं देने की बात कही।
बता दें कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवे को राज्यमंत्री के तौर पर शामिल किया गया है। उनके साथ मंत्री चन्द्रकांत पाटिल पुणे के सांसद और गिरीश बापट पुणे के सांसद बने हैं। इन तीनों के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया था। जिसमें भीड़ जुटाने के लिए 500-500 रुपए बांटने का मामला सामने आया है।