ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

BJP नगरसेविका ने BMC अधिकारी को जड़ा थप्पड़! FIR दर्ज…

कृष्णावेल्ली रेड्डी (नगरसेविका) प्रभाग क्र.१७४

मुंबई/ इंदौर के एक नगर निगम अधिकारी को सरेआम बैट से पीटने के आरोप में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वे न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं। वहीँ गुरुवार को ही मुंबई के वडाला से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ बृहन्मुम्बई के एफ उत्तर विभाग अंतर्गत प्रभाग क्र.१७४ की बीजेपी नगरसेविका कृष्णावेल्ली रेड्डी ने महानगरपालिका (बीएमसी) के कनिष्ठ अवेक्षक योगेश शांताराम गोताड को कथित तौर पर थप्पड़ जड़ दिया। मामला गुरुवार सुबह 9:30 बजे के आसपास का है जब योगेश, विजयनगर इलाके में संस्था द्वारा चलाये जा रहे ‘स्वच्छ मुंबई प्रबोधन अभियान’ (वस्ती स्वछता योजना) की साइड विजिट करने पहुंचे थे।

विजयनगर में बीएमसी कर्मचारी व स्थानीय नगरसेविका कृष्णावेल्ली रेड्डी

क्या है पूरा मामला…
बीएमसी कर्मचारी योगेश के अनुसार, वे विजयनगर में संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा नाले की सफाई करवा रहे थे कि इसी दौरान स्थानीय नगरसेविका कृष्णावेल्ली रेड्डी वहां आईं और अधिकारियों पर भड़कने लगीं। गाली -गलौज देने लगीं। बीएमसी कर्मचारी योगेश (J.O.) ने नगरसेविका रेड्डी से कहा कि आज काम पूरा हो जाएगा, लेकिन इस बीच काफी बहस शुरू हो गई। इसके बाद मैडम नगरसेविका ने बीएसमी कर्मचारी को कथित तौर पर थप्पड़ जड़ दिया…!
वहीँ बीएमसी कर्मचारी के आरोपों को स्थानीय नगरसेविका कृष्णावेल्ली रेड्डी ने सिरे से खारिज किया और कहा कि मैंने बीएमसी कर्मचारी को थप्पड़ नहीं मारा, बस हमारे बीच झगड़ा हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि बीएमसी समय पर काम नहीं कर रही है और मॉनसून भी शुरू हो गया है। इससे इलाके में जलभराव की समस्या होगी। नाले की सफाई का काम समय पर पूरा नहीं हुआ था जिसे लेकर गरमागरमी हुई थी। सच्चाई कुछ भी हो बीजेपी नगरसेविका के इस बचकाने हरकत की चौतरफा आलोचना हो रही है।

वडाला टीटी में नगरसेविका पर दर्ज एफआईआर की कॉपी दिखाते हुए योगेश गोताड

किस लिए बढ़ा मामला…?
संस्था चालक रत्नेश अग्रवाल का कहना है कि काम करने के बावजूद नगरसेविका संस्था को ब्लैकलिस्ट करने के लिए बीएमसी अधिकारियों पर दबाव बना रही थीं।
फ़िलहाल, वडाला टीटी पुलिस ने बीएमसी अधिकारियों की शिकायत के आधार पर नगरसेविका रेड्डी के खिलाफ CR No.212/2019 IPC की धारा 353 और 332 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। इसके साथ आगे की जांच भी शुरू कर दी है। अब देखना यह होगा कि क्या इस मामले में नगरसेविका की गिरफ्तारी होगी? या राजनीतिक पहुँच के चलते मामले को रफा-दफा कर दिया जायेगा…!

वडाला टीटी में नगरसेविका पर दर्ज एफआईआर की कॉपी
वडाला टीटी में नगरसेविका पर दर्ज एफआईआर की कॉपी