क्रिकेट और स्पोर्टब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर Help Care Foundation द्वारा व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन! 11th January 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: बांद्रा पूर्व के कोलगेट ग्राउंड में ”Help Care Foundation” की अध्यक्षा शबनम शेख द्वारा फाउंडेशन के 19वें वर्षगांठ के मौके पर ‘महात्मा गांधी सम्मान अवार्ड’ और पहली बार विकलांगों के लिए स्पेशल व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर जाहिद युनुस खान, भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के महाराष्ट्र अध्यक्ष व दैनिक मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस खान, हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सोहेल खंडवाणी, अजय दुबे, पिंकी पंजाबी, फेमिदा पानवाला, साजिद कुरैशी समेत कई नामी-गिरामी हस्तियां मौजूद थीं। व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट में विकलांगों की दो टीमों ने भाग लिया। इंडिया ब्लू और इंडिया येलो दोनों ही टीमों में शानदार क्रिकेट मैच हुआ। इंडिया ब्लू रनर अप हुए और इंडिया येलो विजेता बने। सभी खिलाड़ियों के हौसला अफजाई के लिए विजेता टीम को उपस्थित अतिथियों के हाथों से ट्रॉफी कप देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच प्लेयर को भी अतिथियों के हाथों से ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। Post Views: 418