उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

India Lockdown: रेलवे का बड़ा फैसला- यात्री सेवाएं भी 3 मई तक निलंबित

नयी दिल्ली: देश में लॉकडाउन बढ़ाने संबंधी पीएम मोदी के ऐलान के बाद भारतीय रेलवे ने भी अपनी यात्री सेवाओं को 3 मई तक निलंबित कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में जारी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा के बाद यह निर्णय किया गया। अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाए जाने के मद्देनजर हमने यह निर्णय किया है। जल्द ही इस पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इससे पहले यात्री सेवाएं 14 अप्रैल रात तक निलंबित की गई थीं।

गृहमंत्री शाह का बड़ा बयान- आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार
आज पीएम मोदी के ऐलान के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी को आश्वासन दिया कि देश में अन्न, दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है और लॉकडाउन की अवधि बढ़ने को लेकर किसी को भी चिंता नहीं करनी चाहिए।
गृहमंत्री ने कई ट्वीट करके संपन्न लोगों से अपने आसपास रहने वाले जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की।
उन्होंने ट्वीट किया कि देश के गृहमंत्री के नाते मैं जनता को पुनः आश्वस्त करता हूं कि देश में अन्न, दवाई और अन्य रोजमर्रा की चीजों का पर्याप्त भण्डार है, इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
गृहमंत्री शाह ने कहा कि साथ ही संपन्न लोगों से आग्रह करता हूं कि आप आगे आकर आसपास रहने वाले गरीबों की सहायता करें। उन्होंने राज्य सरकारों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी प्रदेश सरकारें जिस प्रकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रहीं हैं वह सचमुच प्रशंसनीय है।