ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरसामाजिक खबरें

Jaiswal Foundation के वार्षिक कैलेंडर २०२४ का विमोचन सम्पन्न

मुंबई: सायन-कोलीवाड़ा स्थित हनुमान टेकड़ी मंदिर के प्रांगण में शनिवार (३० दिसंबर) की शाम ‘जायसवाल फाउंडेशन’ (Jaiswal Foundation) के वार्षिक कैलेंडर २०२४ का विमोचन कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। उपस्थित सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से कैलेंडर का विमोचन किया।

अतिथियों द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। लोगों ने सहस्त्रबाहु अर्जुन के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हुए समाज में एकजुटता बनाये रखने पर जोर दिया।

बिल्डिंग फण्ड के लिए की गई अपील
‘जायसवाल फाउंडेशन’ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद कलवार ने अपने सम्बोधन में कहा कि अलग-अलग संस्थाओं के पदाधिकारियों की मौजूदगी में जायसवाल फाउंडेशन के वार्षिक कैलेंडर २०२४ का विमोचन संम्पन्न हुआ। फाउंडेशन की तरफ से बिल्डिंग फण्ड के लिए अपील की गई, जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता दिखाई।

नए साल के दिन लोगों के हाथ में पहुंचे कैलेंडर
जायसवाल फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष ओमकार जायसवाल ने कहा कि आज यहां वार्षिक कैलेंडर २०२४ का विमोचन किया गया। हमारा उद्देश्य हर साल यही रहता है कि जायसवाल फाउंडेशन का कैलेंडर नए साल के दिन यानी १ जनवरी से ही लोगों के हाथ में पहुंच जाये।

इस दौरान परोपकार की भावना से एकजुट होकर सामाज कार्य के लिए मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई की सभी संस्थाओं से आगे आने की अपील की गई। अतिथियों ने समाज और संगठन की मजबूती पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही समाज के बच्चों की शिक्षा और लड़के-लड़कियों के विवाह कार्यक्रम पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया गया। बच्चे पढ़ेंगे तो समाज और राष्ट्र का उत्थान करेंगे। सभी अतिथियों को शाल व पुष्पगुच्छ देकर उनका सत्कार किया गया। जायसवाल समाज के गौरवपूर्ण इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ। सूत्र संचालन फाउंडेशन के ट्रस्टी व वरिष्ठ पत्रकार राजेश जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में ही नववर्ष के कैलेंडर का वितरण भी किया गया।

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित श्री अशोक सिंघल रुग्ण सेवा सदन में ठहरे लगभग 200 से अधिक कैंसर मरीजों व उनकी देखरेख करने वाले लोगों को भोजन भी कराया गया।

कैलेण्डर की संकल्पना व समय पर प्रकाशन की सफलता में फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष रोहित जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा। वहीँ, कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव संतोष गुप्ता, उप-सचिव मदन जायसवाल, ट्रस्टी राजेश प्रसाद जायसवाल, शुभलाल जायसवाल, भवन निर्माता रमेश जायसवाल, कृष्ण मुरारी जायसवाल, रमेश नंदलाल जायसवाल, रमाशंकर जायसवाल, अमित गुप्ता, मनीष गुप्ता, चंद्रभान जायसवाल, आशुतोष जायसवाल का विशेष योगदान रहा।