ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

Maharashtra: ठाणे में बूचड़खाने पर पुलिस का छापा, जानवरों के अंगों से तैयार किया जा रहा था घी!

ठाणे: ठाणे जिले में स्थानीय अधिकारियों ने एक बंद बूचड़खाने पर छापा मारा और जानवरों के अंगों से घी तैयार करने वाली एक अवैध विनिर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया. एक अधिकारी ने गुरूवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भिवंडी शहर के ईदगाह रोड पर स्थित बूचड़खाने पर मंगलवार को छापा मारा गया. भिवंडी निजामपुर नगर निगम (बीएनएमसी) के आपदा प्रबंधन अधिकारी साकिब करभे ने बताया कि अधिकारियों ने पाया कि बाजार में आपूर्ति के लिए गुप्त तरीके से जानवरों के अंगों से घी तैयार किया रहा था.
उन्होंने बताया कि अवैध रूप से तैयार किये गये घी के 10 टिन, 6 बड़े बर्तन और घी तैयार की प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाली अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं. अधिकारी ने बताया कि बूचड़खाने में मौजूद लोग अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही भाग गये. बीएनएमसी आयुक्त अजय वैद्य को शहर में अवैध रूप से चल रहे विभिन्न बूचड़खानों के खिलाफ शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, होटल व्यवसायियों को नकली घी की बिक्री की जाती थी. नकली घी बनाकर शहर के छोटे-बड़े भोजनालयों और होटल व्यवसायियों को बेचा जाता था. इस संबंध में बढ़ती शिकायतों के बाद आयुक्त अजय वैद्य के आदेश पर पर्यावरण विभाग के नियंत्रण अधिकारी सहायक आयुक्त सुदाम जाधव ने मनपा आपातकालीन विभाग की टीम के साथ मौके पर छापा मारा और बड़ी मात्रा में नकली घी के कंटेनर और घी बनाने की सामग्री जब्त की. मौके से नगर निगम के कर्मचारियों ने 5 बड़ी लोहे की कड़ाही के अलावा चर्बी से बने 250 किलो घी के 15 डिब्बे जब्त किए हैं. भिवंडी नगरपालिका के स्वामित्व वाला बूचड़खाना दशकों से एक निश्चित रैकेट के नियंत्रण में है.