उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

MP: नरसिंहपुर में ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत, 13 घायल

मध्य प्रदेश: कोरोना वायरस के खतरे के बीच जहां हजारों-लाखों प्रवासी मजदूर देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए हैं, वहीं कई तो सरकारी तौर पर घर वापसी के दावों के बीच अभी भी पैदल चल रहे हैं। इन मजदूरों से जुड़े दर्दनाक मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

मुंबई से घर लौटते वक्त यूपी के तीन मजदूरों की मौत !

पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 16 मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत की खबर और अब मुंबई से लौट रहे तीन मजदूरों की मौत की खबर सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के रहने वाले अनीस अहमद और प्रयागराज के रहने वाले लल्लूराम और प्रेम बहादुर की घर वापस जाते समय मौत हो गई। फतेहपुर स्थित हरदासपुर के रहने वाले अनीस ट्रक में सवार होकर घर आ रहे थे। जामली के पास उनकी तबीयत खराब हुई और थोड़ी ही देर में उनकी मौत हो गई। दूरी ओर प्रयागराज के लल्लूराम की मध्य प्रदेश में एंट्री करने के बाद तबीयत बिगड़ी तो उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हॉस्पिटल में लल्लूराम की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा।

दूसरी घटना में मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक ट्रक के पलट जाने से इसमें सवार पांच मजदूरों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गये!
नरसिंहपुर जिले के अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने रविवार को बताया कि आम से लदे इस ट्रक से करीब 20 प्रवासी मजदूर हैदराबाद से अपने घर उत्तर प्रदेश के एटा और झांसी जा रहे थे। मुंगवानी थाना क्षेत्र में पाठा गांव के पास यह ट्रक पलट गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि शनिवार रात करीब साढे 10 बजे हुए इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है तथा 13 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें नरसिंहपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से दो की हालत नाजुक है।
तिवारी ने बताया कि मजदूरों को आमों से भरे ट्रक में ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।
अपर कलेक्टर ठाकुर ने बताया कि एक मजदूर में कोरोना वायरस के लक्षण भी मिले हैं, इसलिए सभी मजदूरों के नमूने लेकर जांच कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रमिकों की मृत्यु पर शोक जताते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

संजय राउत बोले- प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार को निजी वाहनों को अनुमति देना जरूरी
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार को लॉकडाउन के दौरान घर की लौट रहे प्रवासी मजदरों के लिए निजी वाहनों को अनुमति देनी चाहिए। राउत ने मजदूरों के पैदल घर की ओर लौटने पर चिंता व्यक्त करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि लोग पैदल चलकर-चलकर बीमार पड़ रहे हैं।
राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने अपने ट्वीट में लिखा- मजदूर वर्ग पैदल निकल रहा है यह तस्वीर अच्छी नहीं है। छोटे बच्चे उनके साथ हैं। रेलवे उनके लिए गाड़ियां छोड़ने को तैयार नहीं। राज्य सरकार को निजी वाहनों को अनुमति देना जरूरी है। लोग पैदल चलते चलते बीमार पड़ रहे हैं, मर रहे हैं। उनका चलना फिर भी रुका नहीं है।

अब तक 70 से ज्यादा मजदूरों की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक देश में घर वापसी के लिए निकले 70 से अधिक मजदूरों की मौत हो चुकी है। हाल ही में औरंगाबाद में 16 मजदूरों को एक मालगाड़ी ने रौंद दिया था तो मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में पाठा गांव के पास ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई थी।