उत्तर प्रदेशचुनावी हलचलदिल्लीराजनीतिशहर और राज्य

PM नरेंद्र मोदी के हाथ में है अखिलेश-मायावती का कंट्रोलरः राहुल गांधी

बाराबंकी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए एसपी-बीएसपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती और अखिलेश यादव का कंट्रोलर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है। राहुल ने आगे कहा, यह याद रखिए कि नरेंद्र मोदी मुझ पर दबाव नहीं डाल सकते। वह एसपी-बीएसपी पर दबाव डाल सकते हैं।
गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने एसपी-बीएसपी को कम ही निशाने पर लिया है। इससे पहले बदायूं में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने पहली बार एसपी-बीएसपी गठबंधन पर हमला बोला था। इस दौरान राहुल ने एसपी-बीएसपी को ‘डरपोक’ बताते हुए कहा था कि वे सभी मोदीजी से डरते हैं और उनके खिलाफ कुछ नहीं बोलते। उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दिया था लेकिन एसपी-बीएसपी के नेताओं ने यह नारा कभी नहीं बोला।
राहुल के इस बयान पर अखिलेश यादव ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कांग्रेस को धोखेबाज बताते हुए आरोप लगाया था कि उसने उनके और पिता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया था। उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी को एक करार देते हुए कहा था कि उन्हें किसी से कोई डर नहीं है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के महागठबंधन में शामिल होने की काफी अटकलें थीं लेकिन बाद में कांग्रेस ने प्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया था। फिर भी, एसपी और कांग्रेस ने कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है।