पुणेमहाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

PM मोदी के बाद अब शरद पवार ने की इस दिन ‘ज्ञान का दिया’ जलाने की अपील

पुणे: एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रात 9 बजे लोगों से दिए लगाने की अपील की थी। वहीं अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती के अवसर पर दिए लगाने की अपील की है। शरद पवार ने फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता से संवाद किया।
पवार ने कहा कि महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले ने ज्ञान, एकता का सन्देश दिया था। इस कारण 11 अप्रैल को एक दीया जलाकर ज्ञान का सन्देश दे। इसी प्रकार 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती है। आंबेडकर की जंयती महीने भर मनाई जाती है। लेकिन इस बार हमें एक दीया संविधान का लगाकर उनकी जयंती मनानी है। इसके साथ इस जयंती को उत्सव का रूप नहीं देना है इस बात की जिम्मेदारी लेनी है। इसके अलावा सभी ने भीड़ को टालना है और सामाजिक दूरी बनाए रखना है।
राकांपा प्रमुख ने आगे कहा कि, बाबासाहब ने कभी भी अंधश्रद्धा का समर्थन नहीं किया। इस कारण कभी भी अंधश्रद्धा के पीछे ना जाए, अंधश्रद्धा का समर्थन न करें। इस दौरान पवार ने मुस्लिम सामाज को शब्ब-ए-बारात के लिए घर में ही रहने की अपील की है।
वरिष्ठ नेता शरद पवार ने तबलीगी जमात के धार्मिक सम्मेलन के बारें में बात करते हुए कहा कि, धार्मिक सम्मेलन के आयोजन के लिए अनुमति किसने दी थी? यह सम्मेलन देश में कोरोना वायरस के बड़े केंद्र के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में इस तरह के सम्मेलन के लिए पहले ही अनुमति देने से मना कर दिया था। जबकि पुलिस ने राज्य के परामर्श पर सोलापुर में आयोजित एक कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।