उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

UP: मंत्री ने किया 4 करोड़ लागत की 30 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

मकूनपुर: मंगरौरा ब्लाक में शुक्रवार को जन-सुनवाई के दौरान कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने अधिकारियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। इस दौरान पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन की कई शिकायतें उनके सामने आईं तो वह गंभीर हो उठे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय हुआ तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को अनुशासन में रहने की सलाह दी।
इसके बाद मंत्री ने विधायक सदर के साथ मंगरौरा की चार करोड़ 13 लाख 71 हजार के लागत की 30 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना ,गरीब कल्याण योजना, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, आंगनबाडी भवन, खेल का मैदान, शहीद स्थल का सुंदरीकरण सहित सरकार की अन्य प्राथमिकता वाले कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पशु शेड जैसे व्यक्तिगत लाभ वाले जनता के कार्यों को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। मंत्री ने आवास योजना में लाभार्थियों का नाम सूची से काटने से पहले गहनता से जांच का निर्देश भी दिया। वहीं वहां मौजूद लोगों से कोरोना काल में पुलिस, डाक्टर तथा प्रशासन को सहयोग देने की अपील भी की। इसी क्रम में सदर विधायक राजकुमार पाल ने मंत्री से सदर क्षेत्र के किसानों के लिए समितियों पर डीएपी खाद उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। विधायक ने धान के समय यूरिया के किल्लत की चर्चा की। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह बाले ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान पर आंच नहीं आने दिया जायेगा। वहीं कार्यक्रम के अंत में बीडीओ मंगरौरा ने मंत्री तथा विधायक को स्मृति चिह्न भेंट किया। इस मौके पर सीडीओ अश्वनी कुमार पांडेय, एडीओ पंचायत इंद्र बहादुर सिंह , प्रधान विजय सिंह, भानु प्रकाश दुबे, अशोक पाल, बब्बू शुक्ला, विनोद पांडेय, उमेश मिश्रा, व्यापार मंडल कोहंडौर अध्यक्ष डा. दिनेश सिंह सहित कई लोग मौजूद रहें।

प्रमुख गुस्से में बोलीं, कोई अधिकारी नहीं सुनता
कैबिनेट मंत्री आमजन से जुड़े लोगों की शिकायत निस्तारण के बारे में अधिकारियों को समझा ही रहे थे कि उसी बीच मंगरौरा की प्रमुख कंचन वर्मा का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मंत्री का अपनी तरफ ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि पांच साल से वह ब्लाक में संघर्ष कर रही हैं, मगर ब्लाक का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी उनकी नहीं सुनता। उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत के खाते में तीन करोड रूपये डंप पडा है, मगर उस मद से कोई काम नहीं हो रहा है। इस पर मंत्री ने उन्हें शांत किया और अधिकारियों को विधि अनुरूप काम करने का निर्देश दिया।

हिम्मत हो तो सांसद मेरी ग्राम सभा से लड़ लें प्रधानी का चुनाव
जन-सुनवाई कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह तथा सदर विधायक राज कुमार पाल की मौजूदगी में एक प्रधान ने सांसद संगमलाल गुप्ता को चुनौती दे दी। पूरब पट्टी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान विजय सिंह ने अचानक यह कहकर लोगों को चौंका दिया कि सांसद उनके ग्राम में प्रधानी का चुनाव लड़ लें, नहीं जीत पाएंगे। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें शांत कराया और पूछा कि आखिर सांसद क्यों उनके गांव में प्रधानी का चुनाव लड़ने जाएंगे। ग्राम प्रधान का कहना था कि जिले में आवास व मनरेगा में हुई गड़बड़ी की शिकायत जिले के सांसद संगमलाल गुप्ता ने लोकसभा में की थी।
इस पर केंद्रीय टीम को मंगरौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत पूरब पट्टी तथा ग्राम पंचायत भवन में जांच करनी थी। वहीं बुधवार को केंद्रीय टीम ने मंगरौरा के सिर्फ उनके गांव पूरब पट्टी ग्राम पंचायत में ही जांच की और वापस चली गई। यह सांसद के इशारे पर हुआ है। इस पर मंत्री मोती सिंह ने उन्हें शांत किया और अपने अंदाज में कहा कि जांच से तो आपका नाम ही हुआ है। आपके द्वारा बनवाये गये आवास को भारत सरकार के पोर्टल पर डाला जायेगा, जिसे पूरा दुनिया देख सकेगी। इस पर नाराज प्रधान का गुस्सा शांत हुआ।