उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

UP: मुंबई से आए यात्रियों की हुई जांच, 14 दिन तक घर के बाहर नहीं निकलने की हिदायत

मीरजापुर: मुंबई से आए 100 यात्रियों का मंगलवार को एक बस से मंडलीय चिकित्सालय लाकर थर्मल स्कैनिग किया गया। इसके बाद उनको उसी वाहन से घर भेज दिया गया। बताया गया कि सभी को अपने घर में रहने की सलाह दी गई है। मॉस्क पहनने को कहा गया। लोगों के बीच नहीं जाने को कहा गया है। 14 दिन के अंदर किसी प्रकार की परेशानी होने पर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि यहां मुंबई से लोगों को आने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को भी लगभग 100 यात्री आए जिनकी थर्मल स्कैनिग की गई। इसमें से तीन लोगों को बुखार आने पर पर उनका सैंपल लिया गया। इसके बाद सभी को उनके घर भेज दिया गया। कहा कि 14 दिन तक घर के बाहर नहीं निकलना है। गांव में भी नहीं घुमना है। इस दौरान अगर तबीयत खराब होती है तो तत्काल डाक्टर को दिखाए। बताया गया कि बुधवार को एक ट्रेन यात्रियों को लेकर प्रयागराज आएगी। जिनको घर पहुंचाने के लिए जिले से 30 बसें जाएगी।

मुंबई से भागकर जौनपुर पहुंचा कोरोना पाजिटिव
जौनपुर: जनपद में एक और कोरोना पाजिटिव मुंबई से भागकर पहुंच गया है। जिसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। आनन-फानन में उसे पकड़कर उपचार के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय वाराणसी भेजा गया। इस संक्रमित चालक के साथ आए छह अन्य लोगों सहित संपर्क में आने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। जिले में कोरोना पीडि़तों की संख्या बढ़कर अब नौ पहुंच गई है। इनमें पांच स्वस्थ हो चुके हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के समोपुर गांव निवासी युवक मुंबई में पिकअप चलाता है। वह तीन लोगों को वाहन पर बैठाकर वहां से भागकर अहमदाबाद आ गया। वहां से चार अन्य लोगों को भी बैठाकर जौनपुर के लिए चल दिया। रास्ते में सघन चेकिंग के दौरान एक मई को हरियाणा के पलवल पुलिस ने सभी को पकड़कर क्वारंटाइन में रखा। संक्रमण के संदेह पर नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। रिपोर्ट आने से पूर्व ही सभी चकमा देकर भाग निकले और बचते-बचाते शनिवार की रात वाहन स्वामी के घर जंघई पहुंच गए। चालक रात में वहीं रुका। रविवार की सुबह मोटरसाइकिल से घर आया। इसी दौरान दोपहर को हरियाणा से जिला प्रशासन को सूचना मिली तो खलबली मच गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमें जफराबाद क्षेत्र के समोपुर व सरायख्वाजा के समोपुर गांव में तलाश करने लगी। जानकारी होने पर संक्रमित को पकड़कर वाराणसी भेजा गया। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि संक्रमित के परिवार इसके साथ आने वाले, वाहन स्वामी के परिवार सहित अन्य संपर्क में आने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। सर्वे व सैनिटाइज के लिए टीमें लगा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह भागकर आने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। कोई भी व्यक्ति इस समय अपने संगे-संबंधियों को कोरोना संक्रमित क्षेत्रों से न बुलाए।