उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

UP: शादी समारोह में तंदूरी रोटी पर थूक लगाते हुए शख्स का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ: यूपी के मेरठ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक शादी समारोह में शख्स ने तंदूर में रोटी सेकते समय थूक लगाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप
वायरल वीडियो देखने के बाद लोगों ने कहा कि शख्स की इस हरकत से कोरोना बीमारी फैल सकती है. वहीं कुछ अन्य लोगों ने कहा कि थूक लगी रोटी खाने से उनका धर्म भ्रष्ट हो गया. इस बीच ‘हिंदू जागरण मंच’ की तरफ से आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया गया.
पुलिस ने बताया कि ‘हिंदू जागरण मंच’ के अध्यक्ष सचिन सिरोही ने पुलिस स्टेशन हाजा में शिकायत दर्ज करवाई कि अरोमा गार्डन गढ़ रोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें नौशाद उर्फ सुहेल शादी में रोटियां बनाते समय थूक लगाता हुआ दिख रहा है.
शिकायत के मुताबिक, नौशाद के रोटियों पर थूक लगाने की वजह से खाना खाने वाले लोगों को कोरोना बीमारी हो सकती है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 269, 270,118 और महामारी अधिनियम की धारा 03 की तहत नौशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर नौशाद का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह बीते 16 फरवरी का है. यह वीडियो मेरठ के अरोमा गार्डन गढ़ रोड थाना मेडिकल क्षेत्र में बनाया गया था. वीडियो नौशाद ने खुद बनाया था.

आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में क्या बताया?
आरोपी नौशाद को पुलिस ने शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने नौशाद से पूछताछ की. इस दौरान नौशाद ने कबूल किया है कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति वही है. उसने रोटी बनाते समय थूक लगाया था.

शनिवार शाम सामाजिक कार्यकर्ता यशोदा एडवोकेट को सूचना मिली कि जिस कैटरर्स के साथ आरोपी काम करता है, वह पीवीएस के निकट आई ब्लॉक शास्त्रीनगर में आता है। यशोदा एडवोकेट मौके पर पहुंची और पुलिस को बुला लिया। यही खुलासा हुआ कि उसका नाम सोहेल नहीं नौशाद है। 
पुलिस के सामने ही की धुनाई।
यशोदा एडवोकेट ने युवक से पूछताछ की और पुलिस के सामने ही उसकी धुनाई शुरू कर दी। वह उसे पीटते हुए पीवीएस चौकी ले आई। यहां से चौकी इंचार्ज श्याम सिंह उसे लेकर थाने आ गए। सूचना मिलते ही हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही भी कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल थाने पहुंच गए।

खुद पर लगे आरोप नकार रहा नौशाद
थाने में पूछताछ के दौरान नौशाद ने कुबूल किया कि यह वीडियो इसी 16 फरवरी का है। वह अरोमा गार्डन में खाना बनाने गया था। लेकिन नौशाद ने रोटी पर थूकने के आरोप नकार दिए। उसने बताया कि वह 15-16 वर्षों से यह काम कर रहा है। वीडियो में वह टेबल पर रखकर रोटी बनाता है और फिर सेक रहा है। 
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। हालांकि, वह खुद पर लगे आरोपों को नकार रहा है। – देवेश सिंह, सीओ सिविल लाइन