गुजरातब्रेकिंग न्यूज़

सूरत: 45 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, कंटेनर चालक गिरफ्तार

सूरत: गुजरात में सूरत शहर के चुनाव के लिए तस्करी कर कंटेनर में क्रोकरी व परचूनी सामान में दबाकर तस्करी कर ले जाई जा रही 45 लाख रूपये की अंग्रेजी शराब को जब्त कर कंटेनर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्वेता फगेडिय़ा एवं आबकारी निरोधक दल जोन उदयपुर व जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कलाल के निर्देशन में राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 8 पर डबोक के पास सूचना के आधार पर आबकारी अधिकारी विजय जोशी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक वृत मावली मीनाक्षी चौहान, जमादार भगवत सिंह के साथ उदयपुर शहर गिर्वा के आबकारी जाब्ते की टीम ने नाकाबंदी की।

मुखबिर की सूचना के अनुसार, गुजरात नंबर के कंटेनर को रूकवाया। कंटेनर की तलाशी लेने पर उसकी बॉडी के आगे के हिस्से में विभिन्न ब्रांड की 625 कार्टून बोतल एवं पव्वे भरे मिले। इस शराब पर केवल पंजाब में विक्रय करना लिखा हुआ था। आबकारी अधिकारियों ने बताया कि जब्त शराब के बाजार की किमत 45 लाख रूपयों से अधिक है। शराब तस्करों ने कंटेनर के पीछे के हिस्से में क्रोकरी के साथ अन्य परचूनी का सामन भर रखा था। जिससे कि शराब आसानी से तस्करी कर गुजरात ले जा सके। आबकारी दल ने शराब तस्कारी कर ले जा रहा कंटेनर चालक नाथाराम पुत्र तगा जाट निवासी बेरारी बाखासर बाड़मेर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में बताया कि यह शराब पंजाब के मोगा से शराब मालिकों द्वारा भरवाई गयी। यह शराब गुजरात के सूरत में ले जाने के लिए भेजी जा रही थी।
हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सीमावर्ती राज्यों व जिलों से अंग्रेजी शराब की तस्करी बढ़ गई है। आबकारी अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में चालक ने बताया कि फतहपुर, कुचामन, नागौर, भीलवाड़ा, उदयपुर होते हुए गुजरात के सूरत जा रहा था। यह शराब किस पार्टी को सप्लाई की जानी थी वह वहां पहुंच कर तस्करों द्वारा फोन पर बताये अनुसार ले जानी थी। फिलहाल आबकारी टीम ने चालक के फोन को जब्त कर लिया है और उसकी कॉल डिटेल के आधार पर मुख्य शराब तस्करों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।