महाराष्ट्रमुंबई शहरसामाजिक खबरें

उर्दू साहित्य पुरस्कारों के लिए समिति का गठन

मुंबई, महाराष्ट्र राज्य उर्दू साहित्य अकादमी द्वारा हर साल दिए जाने वाले पुरस्कारों के चयन के लिए सरकार ने 10 सदस्यों वाली एक समिति का गठन किया है। समिति का अध्यक्ष मुंबई विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के प्रमुख साहेब अली को बनाया गया है। राज्य सरकार के अल्पसंख्यक विभाग की ओर से जारी शासनादेश में समिति में डॉ। बाबा साहेब आंबेडकर मराठवाडा विश्वविद्यालय, औरंगाबाद के उर्दू विभाग के प्रमुख डॉ. मोहम्मद सिद्दीकी मोईद्दीन, नागपुर विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के प्रमुख डॉ. प्रमोद शर्मा, नागपुर के उर्दू लेखक कवि डॉ। असद उल्लाह, मुंबई की उर्दू लेखक डॉ. रफीआ आबिदी, मालेगांव के सलीम शहजाद, महाराष्ट्र राज्य उर्दू अकादमी के सदस्य रफीक अहमद शेख, असलम तनवीर, अल्पसंख्यक विभाग के सह सचिव एससी तडवी व महाराष्ट्र राज्य उर्दू अकादमी के कार्यकारी अधिकारी हासमी सैयद शोएब को सदस्य बनाया गया है।