ब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

गुजरात में कोरोना वायरस से हुई तीसरी मौत, 70 साल के बुजुर्ग ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढती जा रही है वहीं इस बीच भावनगर में एक और शख्स की इस जानलेवा बीमारी से मौत हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भावनगर में 70 साल के एक बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है जिसके बाद इस बीमारी से राज्य में मरने वालों की संख्या 3 हो गई है। इससे पहले सूरत और अहमदाबाद में एक-एक शख्स की मौत हो चुकी है। इसकी जानकारी देते हुए गुजरात की स्वास्थ्य सचिव जयंति रवि ने बताया कि राज्य में 4 और नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद अब तक 43 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 15 अहमदाबाद में, 7 गांधीनगर में, 7 सूरत में, 8 वडोदरा में, 4 राजकोट में, 1 कच्छ में और 1 भावनगर में सामने आया जिसकी मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि भावनगर में जिस शख्स की मौत हई है वो मक्का से लौटे थे। मृतक को डायबिटीज के साथ ही दिल की बीमारी भी थी। इससे पहले बुधवार को एक 85 साल की महिला की मौत हुई थी।