ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहर

चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में प्लेटफॉर्म गैप में गिरा यात्री, RPF जवान ने बचाई जान…

भायंदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की घटना

मुंबई, लगातार बढ़ते हादसों के बावजूद लोग चलती ट्रेनों में दौड़कर चढ़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना भायंदर रेलवे स्टेशन पर हुई है। यहां चलती लोकल ट्रेन को दौडकर पकड़ने की कोशिश में एक यात्री ट्रेन और प्लेटफॉर्म के गैप में जा गिरा। गनीमत यह थी कि उसे गिरता हुए एक मुस्तैद आरपीएफ जवान ने देख लिया और उसकी जान बचाई जा सकी।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को भायंदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर आरपीएफ कांस्टेबल संजय सिंह ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि बोरीवली निवासी अनिल साहनी शाम 4.24 बजे की दादर फास्ट लोकल ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में इनका पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म गैप में जा गिरे। इसके बाद ट्रेन उन्हें अपने साथ घसीट कर ले जाने लगी। इसी बीच संजय ने फुर्ती दिखाते हुए उन्हें गैप से खींच लिया और उनकी जान बचाई जा सकी। इस दुर्घटना में अनिल को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी से निभाने वाले संजय को आरपीएफ जल्द ही सम्मानित करने जा रही है।