ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

नवाब मलिक की याचिका पर फैसला आज, बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू

मुंबई: बाम्बे हाईकोर्ट में आज एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक की याचिका पर सुनवाई की जा रही। मलिक ने ED की तरफ से दर्ज मामले और अपनी गिरफ्तारी को कोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने याचिका में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को गलत और गिरफ्तार को अवैध बताया है। मलिक ने गिरफ्तारी को रद्द करने की अपील भी की है। उन्होंने याचिका में कहा है कि उनकी गिरफ्तारी जीवन और स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का हनन है। एनसीपी नेता की याचिका पर कोर्ट ने 11 मार्च को ही सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसले के लिए 15 मार्च की तारीख दी थी। उम्मीद की जा रही है कि आज भी मलिक को जमानत नहीं मिलेगा।