उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

पत्नी और बेटे के साथ एसआईटी के सामने पेश हुए सांसद आजम खान

रामपुर, समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान अपना बयान दर्ज कराने के लिए एसआईटी के सामने पेश हुए। आजम खान अपनी पत्नी तंजीन फातिमा और विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ बयान दर्ज कराने पहुंचे। रामपुर के महिला थाने में एसआईटी ने आजम खान से पूछताछ की। जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े कई मामलों में उनसे पूछताछ की जा रही है।
इससे पहले मंगलवार को जल निगम घोटाला मामले में आरोपी आज़म खान लखनऊ में एसआईटी के सामने पेश हुए थे। यहां उनसे घंटों पूछताछ की गई। वैसे रामपुर में स्थानीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने पिछले दिनों सपा सांसद आज़म खान को फिर नोटिस जारी किया था। दरअसल आज़म खान, जौहर यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं और किसानों की जमीन कब्जा करने के मामले में एसआईटी (SIT) को उनका बयान दर्ज करना है।