ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

पवार बोले- हम सरकार नहीं बनाएंगे, विपक्ष में ही बैठेंगे

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में बीजेपी हो या कांग्रेस, एनसपी और शिवसेना भी गठजोड़ के साथ सरकार बनाने की रणनीति तैयार कर रही हैं। उधर, महाराष्ट्र कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने कहा कि हमें अब तक शिवसेना से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। लेकिन यदि उनकी तरफ से कुछ आता है तो हम दिल्ली में पार्टी आलाकमान के संपर्क में रहेंगे और देखेंगे कि क्या हो सकता है।
बालासाहेब थोरात ने कहा कि हम (कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) एक बैठक करेंगे और इसके बारे में तय करेंगे। महाराष्ट्र में बीजेपी को 105 सीटों पर जीत मिली है जबकि शिवसेना को 56 हासिल हुईं। यहां एनसीपी ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 54 सीटों पर जीत दर्ज की। कांग्रेस के हिस्से में भी 44 सीटें आई हैं। अन्य को यहां पर 29 सीटें मिली हैं।

पवार बोले- जनता ने हमें विपक्ष में बैठने का मौका दिया
महाराष्ट्र में 54 सीटें जीतकर एनसीपी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है। चुनाव नतीजों के बाद शरद पवार ने कहा है कि हमें जनता ने विपक्ष में बैठने का मौका दिया है, सरकार बनाने का नहीं। हम अपना काम प्रभावी तरीके से करते रहेंगे।