दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

पीएम मोदी ने किया रोजगार मेला और गृह प्रवेश का शुभारंभ, बोले- हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं…

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (शनिवार 22 अक्टूबर) वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान-रोजगार मेला का शुभारंभ किया। इस दौरान 75,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर पीएम मोदी ने नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया।
बता दें कि जून में पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रालयों एवं विभागों में मानव संसाधन की समीक्षा की थी। इसके साथ ही उन्होंने सरकार को आदेश दिया था कि अगले डेढ़ सालों में 10 लाख नौकरियां देन की दिशा में मिशन मोड में काम किया जाए।

भगवान धनवंतरी आपको खुश रखें
रोजगार मेले की शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने कहा- साथियों, आज भारत की युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण अवसर है, बीते 8 वर्षों में, देश में रोजगार और स्वरोजगार का, जो अभियान चल रहा है, आज उसमें एक और कड़ी जुड़ रही है, ये कड़ी है रोजगार मेले की। सभी देशवासियों को धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई, भगवान धनवंतरी आपको खुश रखें और मां लक्ष्मी की कृपा आप सभी पर बनी रहे। मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं। आज केंद्र सरकार 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है। बीते 8 वर्षों में पहले भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं। इसमें हमारे innovators, entrepreneurs, उद्यमियों, किसानों, services और manufacturing से जुड़े साथियों की बड़ी भूमिका है।

भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था!
मोदी ने कहा-आने वाले महीनों में इसी तरह लाखों युवाओं को भारत सरकार द्वारा समय-समय पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। आज अगर केंद्र सरकार के विभागों में इतनी तत्परता, इतनी efficiency आई है, इसके पीछे 7-8 साल की कड़ी मेहनत है, कर्मयोगियों का विराट संकल्प है। आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। 7-8 साल के भीतर हमने 10वें नंबर से 5वे नंबर तक की छलांग लगाई है। ये इसलिए संभव हो पा रहा है, क्योंकि बीते 8 वर्षों में हमने देश की अर्थव्यवस्था की उन कमियों को दूर किया है, जो रुकावटें पैदा करती थीं।

पीएम कौशल विकास योजना
पीएम ने कहा- ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ के तहत देश के युवाओं को उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से ट्रेनिंग देने का बहुत बड़ा अभियान चल रहा है। इसके तहत अभी तक सवा करोड़ से अधिक युवाओं को स्किल इंडिया अभियान की मदद से ट्रेन किया जा चुका है। इसमें भी बड़ी संख्या में हमारी बहनों की हिस्सेदारी है। गांवों में बड़ी संख्या में रोजगार निर्माण का एक और उदाहरण, हमारी खादी और ग्रामोद्योग है। देश में पहली बार खादी और ग्रामोद्योग, एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का हो चुका है। स्टार्टअप इंडिया अभियान ने तो देश के युवाओं के सामर्थ्य को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया है।साल 2014 तक जहां देश में कुछ सौ ही स्टार्टअप थे, आज ये संख्या 80 हजार से अधिक हो चुकी है।

भारत कई मायने में आत्मनिर्भर बन रहा
आगे मोदी ने कहा- भारत कई मायनों में आत्मनिर्भर बन रहा है। एक आयातक से भारत निर्यातक की भूमिका में आ रहा है। अनेक सेक्टर में भारत ग्लोबल हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा हैं। रोजगार के कई नए अवसर बन रहे हैं। आज गाड़ियों से लेकर मेट्रो कोच, ट्रेन के डिब्बे, डिफेंस के साजो-सामान तक अनेक सेक्टर में निर्यात तेजी से बढ़ रहा है। ये तभी हो रहा है क्योंकि भारत में फैक्ट्रियां बढ़ रही हैं और साथ ही काम करने वालों की संख्या बढ़ रही है। स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार के लाखों अवसर बना रहे हैं। आधुनिक इंफ्रा के लिए, हो रहे ये सारे कार्य टूरिज्म सेक्टर को भी नई ऊर्जा दे रहे हैं। आस्था के, आध्यात्म के, ऐतिहासिक महत्व के स्थानों को भी देशभर में विकसित किया जा रहा है। ये सारे प्रयास रोजगार बना रहे हैं।

एक बड़े बदलाव की उम्मीद
युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करने और लोगों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों के विरुद्ध मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं। देश भर से चयनित नई भर्तियां भारत सरकार के 38 मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगी। नियुक्त व्यक्ति विभिन्न स्तरों पर सरकार में शामिल होंगे। जैसे ग्रुप-ए, ग्रुप-बी (राजपत्रित), ग्रुप-बी (अराजपत्रित) और ग्रुप-सी। जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं, उनमें सेंट्रल आर्म्ड फोर्स पर्सनल (Central Armed Force Personnel), सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए इनकम टैक्स, टैक्स इंसपेक्टर और एमटीएस के अलावा और भी विभाग या पोस्ट शामिल हैं। ये भर्तियां मिशन मोड में मंत्रालयों और विभागों द्वारा या तो स्वयं या यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं। शीघ्र भर्ती के लिए, चयन प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है और तकनीकी सक्षम बनाया गया है।

धनतरेस पर गृह प्रवेश
धनतेरस पर मध्य प्रदेश के साढ़े चार लाख परिवारों को नया आशियाना मिला है। पीएम मोदी इन परिवारों के नए आशियाने में गृह प्रवेश कराएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, मध्य प्रदेश के सतना जिले में धनतेरस पर ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ (पीएमएवाई) के 4.50 लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेश में भाग लेंगे।