दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

भागलपुर जिले में अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 14 लोगों की मौत; 9 गंभीर घायल

भागलपुर (बिहार): बिहार के भागलपुर जिले में एक मकान के अंदर हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि इस मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाने का कारोबार चल रहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
भागलपुर के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि यह विस्फोट कस्बे के काजबलीचक इलाके में महेंद्र मंडल नामक एक व्यक्ति के घर के भीतर शुक्रवार को सुबह हुआ। डीएम के मुताबिक, विस्फोट के प्रभाव से महेंद्र मंडल के घर के अलावा आसपास की दो इमारतें भी मलबे में तब्दील हो गईं। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। मलबा हटाने के लिए अत्याधुनिक मशीनों को मंगवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल से नमूने एकत्र कर रही हैं।
सुब्रत कुमार सेन के मुताबिक, घटनास्थल से अब तक कुल 14 लोगों के शवों को बरामद किया गया है, जिनकी पहचान अब तक नहीं की जा सकी है। विस्फोट में घायल 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम ने बताया कि मंडल पहले भी पटाखों के अवैध निर्माण में शामिल रहा है, और 2008 में उसके घर में इसी तरह के एक विस्फोट में उसकी पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। अब तक 22 हाइवा और 26 ट्रैक्टर मलबा निकाला जा चुका है। इस बम विस्फोट की घटना में चार घर ध्वस्त हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया है।