दिल्लीशहर और राज्य

पुलवामा के सभी शहीदों के परिजनों व उनके बच्चों की देखभाल अभिभावक के रूप में करनी है : PM

झारखंड के हजारीबाग में PM मोदी की रैली की प्रमुख बातें..

हजारीबाग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झारखंड के हजारीबाग में दुमका और पलामू में मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। साथ ही, रामगढ़ में महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूरल वॉटर सप्लाई योजना के तहत रामगढ़ की एक स्कीम तथा हजारीबाग के तीन पूर्ण योजनाओं का भी उद्घाटन किया। साहिबगंज सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और नमामि गंगे योजना के तहत मधुसूदन घाट का उद्घाटन किया। इस मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा भी मौजूद रहे।

  • झारखंड में बन रहा बिरसा मुंडा संग्रहालय महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की पहचान को समृद्ध करेगा। ऐसे संग्राहालय देश के कई राज्यों में बनाए जा रहे हैं, जिसमें केंद्र सरकार मदद दे रही है। ये म्यूजियम आदिवासी नायकों की याद तो दिलाएंगे ही, साथ में पर्यटन के केंद्र बनेंगे : पीएम मोदी
  • झारखंड सहित देश के लगभग सभी आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं। यहां ऐसे करीब दो दर्जन स्कूल शुरु हो चुके हैं और 70 नए स्कूल खोलने की प्रक्रिया चल रही है : पीएम मोदी
  • झारखंड सहित देश के तमाम आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं। झारखंड में ऐसे करीब दो दर्जन स्कूल शुरु हो चुके हैं और 70 नए स्कूल खोलने पर काम चल रहा है: पीएम मोदी
  • झारखण्ड में पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करने के लिए हमारी सरकार ने हजारों करोड़ की लागत से 350 परियोजनाओं पर काम किया है और ऐसी ही 11 परियोजनाओं का आज शिलान्यास किया गया है : पीएम मोदी
  • स्कूली शिक्षा हो या फिर उच्च शिक्षा आदिवासी समाज के युवा साथियों को हर प्रकार की सहायता दी जा रही है। आचार्य विनोबा भावे विश्व-विद्यालय में सेंटर फॉर ट्राइबल स्टडीज बनने से यहां के समाज और संस्कृति को जानने और आने वाली पीढ़ियों तक समाज के संस्कारों को पहुंचाने में मदद मिलेगी: पीएम मोदी
  • 3 वर्ष पहले झारखण्ड में केवल 3 मेडिकल कॉलेज थे और आज एक ही दिन में 3 मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। इससे युवाओं को यहीं पर मेडिकल की पढ़ाई का अवसर तो मिलेगा ही साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर होंगी : पीएम मोदी
  • जो काम किया जा रहा है उसको और गति देने के लिए आया हूं। मेडिकल कालेज बिल्डिंग, अस्पताल, इंजीनिरयिंग कॉलेज, पानी की समस्या से मुक्ति दिलाने वाली पाइप-लाइन, नमामि गंगे के प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और लोकार्पण से यहां मूलभूत सुविधाओं के इंफ्रास्ट्रक्चर को ताकत मिलने वाली है: PM मोदी
  • झारखण्ड के लगभग 57 हजार लोगों की गंभीर बीमारियों का आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज किया जा चुका है : पीएम मोदी
  • कृतज्ञ राष्ट्र के नाते एक अभिभावक के रूप में हमें, पुलवामा के सभी शहीदों के परिजनों और उनके बच्चों की देखभाल करनी है : पीएम मोदी
  • तीन साल पहले तक तीन मेडिकल कॉलेज थे और आज एक ही दिन में तीन मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं: पीएम मोदी
  • किसानों को स्मार्ट फोन खरीदने के लिए पैसे दिए गए हैं और आयुष्मान भारत योजना का सबसे ज्यादा लाभ झारखंड के लोगों ने उठाया है: पीएम मोदी
  • साढ़े चार से जो काम किया जा रहा है, मैं उसे और गति देने के लिए आया हूं: पीएम मोदी
  • पीएम मोदी ने कहा, हर बार पहली की रैली का रिकॉर्ड टूट जाता है। इतनी बड़ी तदाद में आना और आशीर्वाद देना हमें काम करने की प्ररेणा देता है।
  • झारखण्ड देश का पहला राज्य है,जहां एक रुपए में 50 लाख तक की संपत्ति की रजिस्ट्री की सुविधा है। अबतक 1.20 लाख से ज्यादा माताओं और बहनों ने एक रुपए में रजिस्ट्री कराई है। इससे महिलाएं सशक्त हो रही हैं: रघुवर दास
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग पहुंचे। मंच पर जयन्त सिन्हा, रविन्द्र राय, डॉ नीरा यादव, मनीष जायसवाल, रामचन्द्र चंद्रवंशी, जानकी यादव और कई लोग पहुंच चुके हैं।
  • प्रधानमंत्री 500 बेड के चार अस्पताल (हजारीबाग दुमका पलामू और जमशेदपुर) की आधारशिला रखी। साथ ही, वे हजारीबाग के अर्बन पाइप लाइन वाटर सप्लाई योजना, हजारीबाग की चार और रामगढ़ की दो ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजनाओं का भी शिलान्यास किया।
  • प्रधानमंत्री पीटीजी समुदाय (आदिम जनजातीय समुदाय) के लिए 2718 पाइप लाइन वाटर सप्लाई योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके अलावा कई सिंचाई योजनाओं के सुदृढ़ीकरण योजना का भी शिलान्यास किया। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के ट्राइबल स्टडीज केंद्र का भी शिलान्यास किया।
  • इस अवसर पर ई-नाम के तहत किसानों को मोबाइल फ़ोन क्रय किए जाने के लिए सीधे उनके खाते में राशि भेजे जाने की भी शुरुआत की। साथ ही पीएम गिफ्ट मिल्क स्कीम के तहत सरकारी विद्यालयों में बच्चों को गिफ्ट मिल्क के वितरण की शुरुआत किया।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को भी गृह प्रवेश कराया जाएगा। प्रधानमंत्री 3:30 बजे रांची के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री रांची में लगभग आधे घंटे रुकेंगे तथा एयरपोर्ट के निकट आयुष्मान भारत के लाभुकों से मिलेंगे और उनका अनुभव जानेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 5 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।