उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगों को बांटे उपकरण

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए हैं। वह विशेष विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी लगभग तीन घंटे प्रयागराज में रहेंगे।
पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल से लगभग तीन सौ किसानों के साथ मन की बात करेंगे। इस दौरान 6 रिकॉर्ड बनाए जाने की तैयारी की गई है। एक ही स्थान से दिव्यांगो के लिए सबसे अधिक उपकरण उपलब्ध कराना, व्हील चेयर की सबसे लंबी कतार, सबसे अधिक कान की मशीन फिट करना, सबसे लंबी व्हीलचेयर की परेड, सबसे अधिक स्टिक देने आदि रिकॉर्ड बनाए जाएंगे। जिसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी प्रयागराज पहुंच चुकी है। पीएम नरेन्द्र मोदी दोपहर 1 बजे तक यहां से चित्रकूट के लिए रवाना हो जायेंगे।

पीएम मोदी ने अपने हाथों से दिव्यांगों और बुजुर्गों को उपकरण बांटे।
दिव्यांगो से मुलाकात के दौरान पीएम ने एक-एक कर दर्जनों से उनका हालचाल जाना।
मंच पर मौजूद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, मंत्री महेंद्र सिंह, मंत्री अनिल राजभर, केन्द्रीय मंत्री भुन्वर चंद्र गहलोत, केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पुष्प देकर पीएम मोदी का स्वागत किया।
बमरौली एयरपोर्ट पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पीएम मोदी का स्वागत किया।