दिल्लीमहाराष्ट्रमुंबई शहरलाइफ स्टाइल

मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित की शादी में शामिल हुईं कई दिग्गज हस्तियां..

मुंबई , (राजेश जायसवाल) : महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे रविवार 27 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए। राज के बेटे अमित की शादी डॉ. संजय बोरुडे की बेटी मिताली बोरुडे से मुंबई में सम्पन्न हुई। इस मौके पर कई जाने-माने राजनेता व अभिनेता- अभिनेत्री सहित कई दिग्गज हस्तियां इस शादी में शामिल हुईं। लोअर परेल स्थित सेंट रेजिस होटल में हुई इस शादी में बरसों बाद ठाकरे परिवार एक साथ नजर आया है। उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी और बेटे आदित्य के साथ शामिल हुए। बाल ठाकरे के दूसरे बेटे जयदेव भी पहुचें थे। राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे, रश्मी ठाकरे, उद्योगपती रतन टाटा, शिवशाहीर बाबासाहेब पुरंदरे, जयदेव ठाकरे, युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, अजित पवार, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, अंजली तेंडुलकर, प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले, अभिनेता अमिर खान, रितेश देशमुख, अमित देशमुख, साजिद खान, पंकजा मुंण्डे , मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशिष शेलार सहित तमाम गणमान्य दिखाई दिए।
बता दें कि राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे फेमस मराठी थियेटर आर्टिस्ट, एक्टर निर्माता और निर्देशक मोहन वाघ की बेटी हैं।
राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे 2017 से राजनीति में सक्रिय हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उनकी राजनीतिक ट्रेनिंग 4 साल से चल रही थी। राज ठाकरे जब भी अपने निवास ‘कृष्णकुंज’ में पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठकें लेते थे तो अमित उनके बगल में रहते थे। अमित चार साल से पार्टी की हर गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल हो रहे थे। कई बार उन्हें कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर पार्टी के निर्णय को सुनते हुए पाया गया। आज मिताली के साथ सात फेरे लेकर अमित शादी के बंधन में बंध गए।