महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

महाराष्ट्र: कोरोना को हराने के लिए जीवनशैली में परिवर्तन जरूरी- CM

मुंबई: कोरोना को मात देने के लिए हमें कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए, इसे लेकर विभिन्न माध्यमों के द्वारा बड़े पैमाने पर जनजागरण किया जा रहा है। ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ अभियान के माध्यम से घर-घर जाकर इस अभियान से जुड़ी एवं सावधानी बरतने को लेकर जानकारी दी जा रही है। कोरोना को हराने के लिए मास्क का उपयोग, हाथ साफ करना और शारीरिक दूरी बनाए रखना आवश्यक है। इन बातों को अपनाकर जीवनशैली में परिवर्तन करना जरूरी है।
यह बात राज्य के मुखिया उद्धव ठाकरे ने कही। उन्होंने शनिवार को वाशिम स्थित जिला महिला अस्पताल के परिसर के विषाणु संशोधन व निदान प्रयोगशाला का (आरटी-पीसीआर) का ऑनलाइन के माध्यम से उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के शुरुआती दौर में राज्य में सिर्फ एक-दो ही विषाणु परीक्षण प्रयोगशालाएं थी, लेकिन अब राज्य में इसकी संख्या बढ़ाई गई है और प्रत्येक जिले में प्रयोगशाला का निर्माण किया जा रहा है। अब वाशिम में विषाणु परीक्षण प्रयोगशाला के निर्माण की मांग पूरी हुई। इस प्रयोगशाला का पूरी क्षमता से उपयोग कर परीक्षण की संख्या बढाई जाए। सीएम ठाकरे ने कहा कि कोरोना बाधितों को खोजने के लिए परीक्षण की सुविधा, उपचार केंद्र की संख्या भी बढ़ाई गई है। ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ अभियान के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। जिससे कोरोना का संक्रमण कम होने में मदद होगी। साथ ही कोरोना बाधितों के लिए बड़े पैमाने पर बेड्स उपलब्ध कराए जा रहे है।