ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

महाराष्ट्र: गृहमंत्री ने लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को दी चेतावनी

मुंबई: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने देशव्यापी लॉकडाउन प्रभावी होने के बाद से महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ने की घटनाओं पर चिंता जाहिर की है और कहा कि अपराधियों को यह नहीं मानना चाहिए कि पुलिस लोगों को घरों के भीतर रखने में व्यस्त है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी। देशमुख ने कहा कि पुलिस महिलाओं के साथ हिंसा और उनका उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। देशमुख ने रविवार को एक बयान में कहा, विकृत मानसिकता के कुछ लोग महिलाओं के खिलाफ अपराध कर रहे हैं और यह मानकर चल रहे हैं कि पुलिस बंद को प्रभावी बनाने में व्यस्त है तो उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी। यह सच से कोसों दूर है। उन्होंने कहा, मैंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी धाराएं लगाए और सख्त कदम उठाए।
गृहमंत्री ने महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर भी चिंता जाहिर की। देशमुख ने कहा, इससे निपटने के लिए हमारे पास सख्त कानून हैं और मैंने साफ कर दिया है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में हुई कोई भी चूक बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।