चुनावी हलचलमहाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीति

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: पहले दिन 14 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

मुंबई: शुक्रवार से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की शुरुआत हो गई। पहले ही दिन 14 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। शनिवार और रविवार छुट्टी होने के कारण उम्मीदवार नामांकन नहीं भर सकेंगे। राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिलीप शिंदे के अनुसार अकोला की बालापुर सीट, नाशिक की नाशिक पूर्व सीट, गडचिरोली की आरमोरी सीट और अहेरी सीट, नांदेड़ की नांदेड़ उत्तर और नांदेड़ दक्षिण सीट, औरंगाबाद की कन्नड और औरंगाबाद पूर्व, पुणे की इंदापुर सीट और वडगांव शेरी सीट, उस्मानाबाद की परांडा सीट, सोलापुर की अक्कलकोट और पंढरपुर और सांगली की मिरज सीट पर एक-एक उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की जांच 5 अक्टूबर को होगी और 7 अक्टूबर को उम्मीदवार अपना पर्चा वापस ले सकेंगे। 21 अक्टूबर को मतदान होगा। इसके बाद 24 अक्टूबर को चुनाव नतीजें घोषित किए जाएंगे।