चुनावी हलचलदिल्लीमहाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: सिंधिया चुनेंगे कांग्रेस के उम्मीदवार, सोनिया ने बनाया स्क्रीनिंग कमिटी का अध्यक्ष

मुंबई, महाराष्ट्र विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए गठित की गई स्क्रीनिंग कमिटी का अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया गया है।
गुरुवार को कांग्रेस महासचिव के. सी वेणुगोपाल ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए 6 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमिटी गठित की है। इस कमिटी का अध्यक्ष उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया है। उनके अलावा राजस्थान की कांग्रेस सरकार में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और तमिलनाडु के सांसद मनिकम टैगोर के सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बालासाहेब थोरात और कांग्रेस विधायक दल के नेता के. सी. पडवी को भी स्क्रीनिंग कमिटी का सदस्य बनाया गया है। सिंधिया को स्क्रीनिंग कमिटी का प्रमुख बनाए जाने के दो बड़े कारण हैं। पहला तो यह कि वह गांधी परिवार के करीबी है और दूसरा यह कि वह मराठी भाषा समझते हैं। इससे उन्हें संभावित उम्मीदवारों और नेताओं से संवाद करने में आसानी होगी।