राजनीतिशहर और राज्य

मायावती ने ट्विटर पर बनाया आधिकारिक अकाउंट..

लखनऊ , सोशल मीडिया से जहां एक ओर कई राजनीतिक पार्टियां चुनावी माहौल तैयार करती हैं, वहीं दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) जैसे बड़े राजनीतिक दल ने आज तक सोशल मीडिया से दूरी बना रखी थी। यहां तक किसी बड़े नेता का भी कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं था।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की एंट्री अब सोशल मीडिया पर हो गई है। पार्टी की तरफ से इस संबंध में बाकायदा जानकारी दी गई है और ट्विटर हैंडल भी बताया गया है।

ट्वीट किया : मायावती ने लिखा, ‘नमस्कार भाइयो- बहनो, पूरे सम्मान के साथ मैं आप सबके समक्ष ट्विटर पर कदम रख रही हूं। यह मेरा पहला ट्वीट है। @sushrimayawati मेरा आधिकारिक अकाउंट है और यहीं से मैं भविष्य में आप सबसे जुड़ूंगी। धन्यवाद !