ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

मुंबई: खबर कवरेज करने गए मीडियाकर्मी और फोटोग्राफरों से खेरवाड़ी पुलिस ने की बदसलूकी!

मुंबई: रविवार सुबह अपनी मांगों को लेकर राज्य के किसान, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास ‘मातोश्री’ पहुंचे हुए थे। खेरवाड़ी पुलिस ने उन किसानों को हिरासत में लेकर खेरवाड़ी पुलिस थाने ले आई। जिसे कवर करने मीडियाकर्मी भी खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन पहुंचे, इसी बात से नाराज़ पुलिसकर्मियों ने मीडियाकर्मियों के साथ ज्यादती और बदसलूकी करना शुरू कर दिया। उनके कैमरे और मोबाईल फोन छीनने लगे और कवरेज करने से रोक दिया गया, जो की लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर सीधा हमला है। जिसका ‘टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन’, ‘पत्रकार एकता संघ मुंबई’, ‘मुंबई क्राइम जर्नलिस्ट एसोसिएशन’,’पत्रकार संघ वेलफेयर एसोसिएशन’ घोर निषेध करता है।
पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित महाराष्ट्र के डीजीपी सुबोध जायसवाल, मुंबई पुलिस आयुक्त संजय बर्वे से दोषी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्यवाई करने की मांग की है।