महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य

मुंबई में हुक्का पार्लर पर छापा, 42 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

मुंबई: मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने उपनगरीय क्षेत्र अंधेरी स्थित एक होटल की छत पर चलाए जा रहे हुक्का पार्लर पर शुक्रवार देर रात छापेमारी की और 42 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। एक अधिकारी ने बताया कि क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट (सीआइयू) ने रात करीब 2.30 बजे जब छापेमारी की, उस वक्त 27 ग्राहक हुक्का पी रहे थे। वहां से तंबाकू मिश्रित विभिन्न उत्पाद और अन्य उपकरण जब्त किए गए। इस मामले में ग्राहकों, पार्लर कर्मियों और अन्य लोगों के खिलाफ आइपीसी, सिगरेट तथा अन्य तंबाकू उत्पाद कानून व आपदा प्रबंधन कानून की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए हैं। मालूम हो कि मुंबई में कमला मिल्स अग्निकांड के बाद 2017 में हुक्का पार्लर पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। उस अग्निकांड में 14 लोगों की जान चली गई थी।

NCB ने ड्रग्स रैकेट का किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई जोनल यूनिट ने शुक्रवार को एक ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक कार्रवाई में कुर्ला रेलवे स्टेशन के निकट दो लोगों को गिरफ्तार किया। एजेंसी ने इन लोगों के पास से 20 किलो कोडेइन आधारित कफ सीरप, 56 ग्राम मेफेड्रोन और 450 ग्राम गांजा जब्त किए। एक अधिकारी ने बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर कुर्ला रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार तड़के एक घर पर छापेमारी कर वहां से विभिन्न तरह के ड्रग्स बरामद किए गए। व्यावसायिक पंजीयन नंबर वाली एक कार को भी कब्जे में लिया गया है, जिसका इस्तेमाल ड्रग्स की ढुलाई में किए जाने का संदेह है। गिरफ्तार लोगों की पहचान हिस्ट्रीशीटर जाकिर हुसैन अब्दुल रहमान शेख उर्फ बबलू पात्री और उसके सहयोगी साहब अली मुहम्मद हनीफ मुल्ला के रूप में हुई है। बबलू पात्री एक कुख्यात ड्रग्स तस्कर है और एनसीबी ने 2010-11 में भी उसके खिलाफ दो केस दर्ज किए थे। वह बांद्रा, कुर्ला तथा दक्षिणी मुंबई में ड्रग्स वितरण का नेटवर्क चलाता है। आगे की जांच जारी है।