ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

मुंबई: वधावन परिवार की क्‍वारंटाइन अवधि पूरी, अब ED और CBI करेगी पूछताछ

मुंबई: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि आज वधावन परिवार अपनी क्‍वारंटाइन अवधि पूरी कर रहा है। इसलिये पुलिस ने ईडी और सीबीआई को उन्‍हें हिरासत में लेने के लिये सूचित कर दिया है। उनसे दोपहर में दो बजे वधावन परिवार को हिरासत में लेने का अनुरोध किया गया है। जब तक ये लोग ईडी और सीबीआई इन्‍हें नहीं ले जाती तब तक ये हमारी हिरासत में रहेंगे।
गौरतलब है की 9 अप्रैल को पुलिस ने वधावन परिवार के सदस्‍यों को लॉकडाउन का उल्‍लंघन करने के मामले में महाराष्ट्र के सतारा जिले के महाबलेश्‍वर से हिरासत में लिया था। इस परिवार के 22 लोग वहां के एक फार्म हाउस में थे जबकि कोरोना के कारण पुणे और सतारा जिलों को सील किया गया है इसके बावजूद ये परिवार पांच कारों में सवार हो खंडाला से महाबलेश्‍वर के सफर पर गये थे ज्ञात हो कि कपिल व धीरज वधावन यस बैंक और डीएचएफएल घोटाले के मामले में आरोपी हैं।