दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

मोदी की गलती से देश में बेकाबू हुआ कोरोना: अधीर रंजन चौधरी

नयी दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और लॉकडाउन के मुद्दे पर आज एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार को फरवरी में ही देश में लॉकडाउन लगा देना चाहिए था लेकिन भाजपा तब मध्य प्रदेश की सरकार को गिराने में लगी थी और उसके पास देश के बारे में सोचने का वक्त ही नहीं था।
चौधरी ने एक निजी न्यूज चैनल से कहा कि सरकार को फरवरी में ही लॉकडाउन घोषित करना चाहिए था और इंटरनैशनल विमान सेवा को बंद करना चाहिए था। अगर ऐसा किया जाता है तो आज ऐसी नौबत नहीं आती। सरकार ने 25 मार्च को अफरातफरी में लॉकडाउन लगा दिया और देश के लोगों को केवल चार घंटे की मोहलत दी गई। सरकार की गलती का नतीजा आज पूरा देश भुगत रहा है। इससे देश का सिर शर्म से झुक गया है।

देश से माफी मांगें मोदी: अधीर
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गलती से देश में कोरोना बेकाबू हुआ है। प्रधानमंत्री को बड़ा दिल दिखाते हुए अपनी इस गलती के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। सैकड़ों देशों में लॉकडाउन हुआ है लेकिन भारत जैसी त्रासदी कहीं नजर नहीं आ रही है। अगर सोच समझकर लॉकडाउन लागू किया गया होता तो आज देश की ऐसी हालत नहीं होती।
आगे चौधरी ने कहा कि कोराना काल में कांग्रेस राजनीति नहीं कर रही है। कांग्रेस ने मजदूरों को घर भेजने के लिए यूपी सरकार को बस देने की पेशकश की थी, लेकिन यूपी सरकार ने इस पर राजनीति की। पहले बस भेजने की अनुमति दी और फिर उन्हें उत्तर प्रदेश की सीमा में घुसने की अनुमति नहीं दी, तरह-तरह के बहाने बनाए।