उत्तर प्रदेशचुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य

वाराणसी में ममता बनर्जी बोलीं- तुम हार रहे हो और यह काला झंडा नहीं यह डर है तुम्हारा!

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार शाम वाराणसी पहुंचीं। लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीएम बनर्जी ममता सीधे दशाश्वमेध घाट पहुंचीं तो गंगा मंदिर में शीश नवाया। इस दौरान ममता आरती स्थल के पास घाट की सीढ़ियों पर बैठकर ही आरती देखी। आरती के बाद ममता छवनी स्थित रमाडा होटले में विश्राम करेंगी। इस वजह से होटल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई हैं।

चेतगंज में ममता बनर्जी का विरोध हुआ और कुछ युवाओं ने दो स्थानों पर उन्हें काले झंडे दिखाए। काला झंडा दिखाए जाने पर ममता बिफर पड़ीं। गाड़ी रोकवाई और सड़क पर उतर गईं। कहा काला झंडा दिखाना है तो सामने आकर दिखाओ भाजपा वालों। तुम हार रहे हो और यह काला झंडा नहीं यह डर है तुम्हारा। माइक लेकर उन्होंने जय यूपी और जय हिंद का नारा भी लगाया। गोदौलिया पर कुछ युवाओं ने काला झंडा दिखाया तो पुलिस ने मोर्चा सँभालते हुए युवाओं को किनारे किया। ममता के विरोध के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गोदौलिया चौराहे पर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इसके बाद पुलिस ने बढ़ते हुए दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को मौके से हटाया। करीब 10 मिनट तक जयश्री राम और वापस जाओ के नारे लगते रहे औऱ ममता वहीं खड़ी रहीं। इस दौरान ममता ने कहा कि हार के डर से ये सब हो रहा है, अब बिना हराए यहां से नहीं जाऊंगी। प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।