दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

विपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश, चार शव मिले, हादसे में 11 लोगों की मौत की खबर!

नयी दिल्ली: वायु सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। हादसा तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच कुन्नूर में हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त वायुसेना के इस एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और उनके परिवार के कुछ लोग भी सवार थे। हेलिकॉप्टर में कुल नौ लोग सवार थे। घटना स्थल से दो शवों को निकाला गया है। सामने आई तस्वीरों में हेलिकॉप्टर को धू-धू करके जलते देखा जा सकता है। हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिडेर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एन के गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, L/NK विवेक कुमार, L/NK बी साय तेजा, हवलदार सतपाल सवार थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जनरल बिपिन रावत को घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया है। विमान हादसे में 11 लोगों की मौत की खबर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत के घर पहुंचे। उन्होंने यहां सीडीएस की बेटी से मुलाकात की है। यहां से राजनाथ सिंह संसद भवन के लिए रवाना हो गए हैं। हेलिकॉप्टर हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में बयान देंगे।