महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

सायन-कोलीवाड़ा में रवि राजा के हाथों नारियल फोड़कर हुआ विकास कार्यों का शुभारम्भ…

मुंबई, (राजेश जायसवाल): सायन-कोलीवाड़ा के रावली कैम्प स्थित केडी गायकवाड़ नगर में रविवार को स्थानीय नगरसेवक व मुंबई महानगरपालिका के विरोधी पक्ष नेता रवि राजा के अथक प्रयत्नों से विकास कार्य का शुभारम्भ नारियल फोड़कर किया गया.

इस मौके पर रवि राजा ने कहा कि केडी गायकवाड़ नगर में महानगरपालिका की पुरानी ३२ इमारतों का काम जब मैं सन २००२ में नगरसेवक था तब इसके रिपेयरिंग का काम हुआ था. लेकिन उसके बाद से अब उसकी अवस्था ख़राब हो गई है. सी २ कैटगिरी में आने वाली इन इमारतों के काफी स्लैब नीचे गिर गई है, इसलिए लोगों की मांग थी कि इन इमारतों की रिपेयरिंग फिर से होनी चाहिए.
सन २०१७ में जब मैं फिर से नगरसेवक चुनकर आया तो यहां की जनता से वादा किया था कि इमारतों की पूर्ण रिपेयरिंग का काम जल्द से जल्द शुरू किया जायेगा, जो कि किसी कारणवश नहीं हो पाया. परन्तु अब आने वाले महानगरपालिका चुनाव से ठीक एक साल पहले मैंने महानगरपालिका के कैपिटल बजट से २० करोड़ रूपये का फंड इस काम के लिए लेकर आया और आज उसका उद्घाटन यहां किया गया है. सोमवार से इसका काम शुरू हो जायेगा.