दिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई: भारत के ख़िलाफ काम करने वाले 22 यूट्यूब चैनल को किया गया ब्लॉक

नयी दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए पाकिस्तान के 4 यूट्यूब समाचार चैनलों सहित 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत के ख़िलाफ़ काम करने के लिए हमने 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया है। हमने ऐसा चौथी बार किया है। अब तक 78 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया है। 22 में से 18 चैनल भारत में काम करते थे। इन 22 चैनलों के कुल व्यूज 262 करोड़ थे।