दिल्लीमनोरंजनमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य

805 की EMI पर घर ले जाएं सैमसंग का स्मार्ट TV

नयी दिल्ली: सैमसंग ने स्मार्ट टेलिविजन की नई रेंज लॉन्च की है। ये TV ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा इन्हें सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा। ये स्मार्ट टीवी 19 जून रात 12 बजे से उपलब्ध होंगे। इनमें से Frame 2020 मॉडल फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध होगा। वहीं नई ऑनलाइन स्मार्ट टीवी रेंज 4K UHD, FHD और HD रेडी टीवी फ्लिपकार्ट के ‘Get More from TV’ और ऐमजॉन के ‘Wondertainment’ के तहत उपलब्ध होंगी।

805 रुपये की EMI पर घर लाएं स्मार्ट TV
इन स्मार्ट TV पर नो कॉस्ट EMI का विकल्प भी ग्राहकों को मिल रहा है। फ्रेम 2020 मॉडल आप जहां 24 महीने के लिए 3,125 रुपये के EMI पर खरीदे जा सकते हैं। वहीं ऑनलाइन स्मार्ट टीवी रेंज 805 रुपये प्रति महीने की EMI पर खरीदे जा सकेंगे। इस EMI की अवधि 18 महीने की है।

1500 रुपये तक कैशबैक
सैमसंग ने घोषणा की है कि पहले 48 घंटे में जो ग्राहक क्रेडिट कार्ड के जरिए प्री-पेड ऑर्डर प्लेस करेंगे उन्हें 1500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं ऐमजॉन SBI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके ऑर्डर प्लेस करने वाले ग्राहकों को इंस्टैंट 1000 रुपये का डिस्काउंट देगा।

सैमसंग फ्रेम 2020 की कीमत
सैमसंग फ्रेम 2020 टीवी 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के डिस्प्ले साइज में उपलब्ध होंगे। इनकी कीमत क्रमश: 74,990रुपये, 84,990 रुपये और 139,990 रुपये में खरीदे जा सकेंगे।

दस साल की वॉरंटी
सैमसंग के फ्रेम 2020 TV पर कंपनी 10 साल की नो स्क्रीन बर्न इन वॉरंटी दे रही है। इसके अलावा 1 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वॉरंटी और एक साल की अतिरिक्त वॉरंटी पैनल के लिए मिलेगी।

सैमसंग ऑनलाइन स्मार्ट TV रेंज की कीमत
Samsung 4K UHD Smart TV के 43 इंच डिस्प्ले वाले मॉडल की कीमत 36,990 रुपये है। वहीं 65 इंच मॉडल 89,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं FHD और HD रेडी स्मार्ट TV की के 32 इंच टीवी की कीमत 14,990 रुपये और 43 इंच टीवी की कीमत 31,990 रुपये है।