ब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

ATM लूटने का खतरनाक तरीका, पहले ब्लास्ट किया फिर लूट ले गए लाखों रुपए!

भोपाल: मध्य प्रदेश के सतना जिले के बिरसिंहपुर में शुक्रवार को अज्ञात लुटेरों ने एक एटीएम को विस्फोट से उड़ा दिया। बदमाशों ने एटीएम से सारा कैश लूट लिया है। घटना बिरसिंहपुर के शिव चौक के पास एक एक्सिस बैंक के एटीएम में हुई है। वारदात बीती रात ढाई से तीन बजे की बताई जा रही है। पूरी वारदात फिल्मी अंदाम में हुई है। यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सतना से लगभग 40 किलोमीटर दूर सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर कस्बे में शुक्रवार रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक्सिस बैंक के एटीएम को ब्लास्ट कर उड़ा दिया। उसके बाद नकदी से भरा कैश बॉक्स लेकर फरार हो गए। एटीएम में ब्लास्ट की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एटीएम मशीन में लगभग आठ लाख रुपये होना बताए जा रहे हैं। फिलहाल कितने रुपये की लूट हुई है इसकी जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि सतना जिले के बिरसिंहपुर में एक्सिस बैंक के एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाया है। एटीएम को ब्लास्ट कर बदमाशों ने उसके परखच्चे उड़ा दिए और फिर एटीएम के कैश बॉक्स लेकर फरार हो गए हैं। जिस एटीएम में यह वारदात हुई है वहां कोई गार्ड बैंक द्वारा नहीं रखा गया था। एटीएम बूथ के सामने मौजूद एक दुकान के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा है जिसमें धमाके की पूरी वारदात कैद हो गई है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि, एक शख्स एटीएम में घुसता है। इसके बाद वह एटीएम में विस्फोटक लगाकर बाहर निकलता है। इसके बाद वह पास खड़ी गाड़ी में बैठ जाता है। कुछ सेकंड बाद ही एक जोर का धमाका होता है और एटीएम के परखच्चे उड़ जाते हैं। जिसके बाद एक-एक कर दो लोग एटीएम के अंदर जाकर कैश बॉक्स उठाकर फरार हो जाते हैं। इससे पहले सतना समेत कई जिलों में पहले भी ब्लास्ट करके लूट की वारदात हो चुकी हैं।