दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

CM उद्धव पर बरसे फडणवीस, कहा- जामिया से जलियांवाला बाग की तुलना शहीदों का अपमान

मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा जामिया मिलिया इस्लामिया की घटना की तुलना जलियांवाला बाग कांड से करने पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जामिया यूनिवर्सिटी की घटना की तुलना जलियांवाला बाग कांड से करके उद्धव ठाकरे ने शहीदों का अपमान किया है। अपने ट्वीट में फडणवीस ने एक आजादी के नारे लगा रहे स्टूडेंट्स का विडियो शेयर करते हुए उद्धव से पूछा है कि क्या वह इससे सहमत हैं?
अपने ट्वीट में फडणवीस ने लिखा- जामिया विश्वविद्यालय की घटना की तुलना जलियांवाला बाग कांड से करके सीएम उद्धव ठाकरे ने उन शहीदों का बहुत बड़ा अपमान किया है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान गंवाई है। ट्वीट के साथ आजादी के नारे लगा रहे कुछ लोगों के विडियो को शेयर करते हुए फडणवीस ने लिखा है, सारा देश जानना चाहता है कि क्या उद्धव जी ऐसी नारेबाजी से सहमत हैं।

उद्धव ने केंद्र सरकार से की थी अपील
बता दें कि फडणवीस का यह ट्वीट उद्धव ठाकरे के उस बयान पर आया है, जिसमें उन्होंने जामिया की घटना की तुलना जलियांवाला बाग कांड से की थी। मंगलवार को अपने एक बयान में उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि जामिया में जो हुआ, वह जलियांवाला बाग जैसा है। छात्र एक ‘युवा बम’ की तरह हैं। ऐसे में हम केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि वे छात्रों के साथ जो कर रहे हैं, वह ना करें।

इससे पहले दिल्ली के जामिया नगर इलाके में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं और इनमें कोई भी छात्र नहीं है।
बता दें कि साउथ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई हिंसा के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने 2 FIR दर्ज की है।