ठाणेब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Facebook फ्रेंड से कीमती तोहफा लेना महिला को पड़ा भारी, गंवाए अपने 18 लाख रुपये!

ठाणे: फेसबुक पर दोस्‍ती कर महिला से 18.15 लाख रुपये की ठगी होने की सूचना ठाणे पुलिस ने बुधवार को दी। इसी साल की शुरुआत में एक पुरुष और एक महिला जोड़े ने एक 48 वर्षीय महिला के साथ दोस्‍ती खूब पक्‍की की। फिर दोनों ने अपना परिचय लंदन में रह रहे न्‍यूरोसर्जन के रूप में दिया था।

कीमती तोहफे का झांसा देकर महिला को लूटा!
महिला द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, अगस्‍त में जोड़े ने महिला को मैसेज कर कहा कि उन्‍होंने उनके लिए एक कीमती तोहफा भेजा है, लेकिन कस्‍टम विभाग से इसे निकालने के लिए उन्‍हें कुछ पैसे चुकाने होंगे। दोनों पर यकीन करते हुए महिला ने अगस्‍त और सितंबर के महीने दो अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में कुल 18,51,221 रुपये जमा कराए।

…नहीं मिला कोई गिफ्ट, तब हुआ ठगी का एहसास
इसके बाद जब कोई भी गिफ्ट नहीं मिला तो महिला को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हुई हैं। इसके बाद महिला ने ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज कराया।

फेसबुक ठगी के कई और भी हैं मामले
ऑनलाइन सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर ठगी का यह कोई नया मामला नहीं है, बल्कि ऐसी घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। अभी बीते 15 अक्‍टूबर को ठगी का एक मामला सुर्खियों में आया, जिसमें फेसबुक पर फर्जी नाम से प्रोफाइल बनाकर एक शख्‍स बड़े घर की महिलाओं को ठगता था। आगरा की तीन और दिल्‍ली की एक महिला उसके धोखे का शिकार हुई हैं। इस मामले में महिलाओं ने प्रेस कान्‍फ्रेंस बुलाकर अपने साथ हुई ठगी की जानकारी दी थी।