दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

Lok Sabha Election 2024 Date Announce: बज गया लोकसभा चुनाव का बिगुल, सात चरणों में वोटिंग, 4 जून को आएंगे नतीजे

नयी दिल्ली: केंद्रीय चुनाव आयोग ने 2024 लाेकसभा चुनावों के लिए तिथियों का ऐलान कर दिया है. आयोग की घोषणा के मुताबिक, 19 अप्रैल से 7 चरणों में वोटिंग होगी. इसके बाद 4 जून को मतों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की. इस मौके पर चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एस एस संधू और दूसरे बड़े अधिकारी मौजूद थे. निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा आज यानी शनिवार को करने की सूचना पहले ही दी थी. चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए शनिवार को दोपहर तीन बजे एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.

गौरतलब है कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 अप्रैल, तीसरे चरण में 7 मई, चौथे चरण में 13 मई, पांचवें चरण में 20 मई, छठे चरण में 25 और सातवें चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे.

7 चरणों में होगा मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 21 राज्य में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर चुनाव होगा. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेश में 89 सीटों पर चुनाव होंगे. तीसरे चरण में 7 मई को कुल 12 राज्यों में 94 सीटों पर चुनाव होंगे. चौथे चरण में 13 मई को कुल 10 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों 96 सीटों पर चुनाव होंगे. जबकि पांचवें चरण में 20 मई को कुल 49 सीटों पर, छठे चरण 26 मई को कुल 57 सीटों पर और सातवें चरण में 1 जून को कुल सीट 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

राज्यों के विधानसभा चुनाव
आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है. पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. मतगणना 23 मई को हुई थी. आगामी चुनावों में 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं. 1.5 करोड़ पोलिंग कर्मचारी और सुरक्षा स्टाफ इसके लिए लगाए गए हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक के मतदाता और 40 फीसदी विकलांगता वाले मतदाता अगर मतदान केंद्र पर नहीं आना चाहें तो अपने घर से वोट दे सकते हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पिछले 11 चुनाव में 3400 करोड़ रुपये जब्त किए गए. इस पूरी रकम में 835 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

पिछले लोकसभा चुनावों में BJP ने जीती थी 303 सीटें
पिछले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 303 सीटें जीती थी, जबकि कांग्रेस को 52 सीट मिली थीं. वह लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद हासिल करने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं जुटा पायी थी. आगामी संसदीय चुनाव को विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के लिए ‘करो या मरो’ के मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है.

बता दें कि वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है. ऐसे में उससे पहले नई लोकसभा का गठन किया जाना है. माना जा रहा है कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी सात चरणों में लोकसभा चुनाव करवाए जा सकते हैं.

महाराष्ट्र में पांच चरणों में होगा चुनाव
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों के लिए पांच चरणों में चुनाव होगा. महाराष्ट्र में कुल पांच चरणों में चुनाव होगा. पहले फेस की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण और पांचवें चरण के लिए 13 और 20 मई को वोट डाले जाएंगे. मुंबई की सीटों पर 20 मई को वोटिंग होगी.
पिछली बार लोकसभा के चुनाव राज्य में चार चरणों में संपन्न हुए थे. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन किया है. कांग्रेस पार्टी ने I.N.D.I.A अलायंस में शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) में लिया है. राज्य में स्थानीय स्तर पर महायुति बनाम महाविकास अघाड़ी के बीच मुकाबला होगा.

महाराष्ट्र में 9 सीटें हैं रिजर्व
महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल सीटों की संख्या 48 है. इनमें 5 सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं. चार सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. ऐसे में महाराष्ट्र में कुल आरक्षित सीटों की संख्या 9 है. 2008 के डी-लिमिटेशन से पहले आरक्षित सीटों की संख्या 7 थी.