दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य

MP: मंत्री इमरती देवी ने दिया विवादित बयान, बोलीं- “शौचालय में बन रहा है मिड-डे मील तो इसमें गलत क्या?”

महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी

मध्यप्रदेश, मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने एक बड़ा विवादित बयान देकर लोगों को हैरत में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि शौचालय में खाना पकाने में कोई परेशानी नहीं है बस शौचालय सीट और स्टोव के बीच विभाजन होना चाहिए। यह बयान उन्होंने उस सवाल पर दिया जिसमें एक आंगनबाड़ी केंद्र में शौचलय बनाकर इसका रोज उपयोग बच्चों को मिड डे मील बनाने में हो रहा है।
दरअसल, मध्यप्रदेश के शिवपुर जिले स्थित करैरा के एक आंगनबाड़ी केंद्र में रसोई घर से शौचालय मिला हुआ है और वहां एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल कर स्टोव पर खाना बनाया जा रहा था। खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले बर्तनों को शौचालय की सीट पर रखा गया था। जब यह मामला सामने आया तब आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता ने कहा कि यह बात सही है कि यहां पर शौचालय के एक हिस्से में खाना बनता है लेकिन वह समूह से कई बार कह चुकी हैं कि वह खाना अन्य जगह पर बनाए।
इस संबध में जब बाल विकास मंत्री से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें गलत क्या है? उन्होंने कहा कि शौचालय के अंदर खाना बनाने से कोई समस्या नहीं है। अगर टॉयलेट शीट और स्टोव के बीच विभाजन हो। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल घरों में भी अटैच ट्वाइलेट-बाथरूम होते हैं। तो आपके घर आने वाले रिश्तेदार खाना खाने से इनकार कर दें, क्योंकि आपके यहां अटैच ट्वाइलेट-बाथरूम हैं। उस स्कूल में टॉयलेट शीट बजरी से भरा हुआ है। इस बारे में जांच भी शुरू कर दी गई है।
आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के लिए इस तरह खाना बनने के सवाल पर महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ ने भी अजीब सा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वहां पर जो शौचालय बना है वह आधा-अधूरा है और वहां पर पानी की कमी के चलते उसका उपयोग शौचालय के रूप में नहीं हुआ है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मामला सामने आने के बाद रसोई को वहां से हटा दिया गया है।