उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

UP: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले- 15 अप्रैल से शुरू होने वाले सारे निर्माण कार्य स्थगित

लखनऊ: कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना एक निर्णय बदल दिया है। 15 अप्रैल से शुरू होने वाले सारे निर्माण कार्य स्थागित कर दिए गए हैं।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइंस आने पर उसका अध्ययन करने के बाद एक बार निर्माण समिति की बैठक होगी। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। अभी फिलहाल15 अप्रैल से होने वाले सारे कार्य स्थागित कर दिये गए हैं। अभी सभी को लॉकडाउन का पालन करना है।

बता दें कि इसके एक दिन पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बैठक ली थी। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया था। उसमें यह तय किया गया था कि एक्सप्रेस वे, हाई-वे, पीडब्ल्यूडी के बड़े निर्माण कार्य के साथ ही अन्य विभागों के बड़े कार्य, जहां सभी कर्मचारी एक दायरे में कार्य कर सकते हैं, 15 अप्रैल से शुरू किया जाएगा।